पटना: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सडक हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पटना के फुलवरिशरीफ बाल्मी के पास की है. जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एम्स के जांचघर के कर्मचारी की मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई मौत
मृतक की पहचान हनुमान नगर पटना के नवनीत हाउसिंग कॉलानी निवासी अशोक ठाकुर के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि पटना एम्स के लैब टेक्नीशियन अशोक ठाकुर अपने घर से एम्स में डियूटी के लिए जा रहे थे. वहीं, जैसे ही वह फुलवरिशरीफ बाल्मी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे कुचल दिया और ट्रक चालक ने ट्रक लेकर फरार हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों की मदद से अशोक ठाकुर को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक का पहचान गले में लटके आई कार्ड से एम्स लैब टेक्नीशियन रूप हुई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है.