पटना: छठे चरण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के क्रम नगर परिषद मसौढ़ी, नगर पंचायत खुशरूपुर एवं फतुहा अंतर्गत चयनित 19 माध्यमिक शिक्षक एवं 10 उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्त-पत्र दिया गया(teachers got appointment letters) . ज्ञात हो कि इस बारे में जिला शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही शेड्यूल जारी किया गया था.
इन सभी शिक्षकों को राजधानी के टीके घोष अकादमी और पटना के अशोक राजपथ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नियोजन नियमावली की अनुसूची 02 के तहत विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्ति-पत्र दिया गया है.
इस अवसर मसौढ़ी नगर के कार्यपालक पदाधिकारी, फतुहां एवं खुसरूपुर और पटना जिला माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कि गत 24 जुलाई को छठे दौर के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया के तहत पटना जिले ने काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया था.
ये भी पढ़ें :- Bihar Teacher Appointment Letter: रोहतास में नियुक्ति पत्र मिलने पर बोले शिक्षक- 'थैंक्यू बिहार सरकार'
शेड्यूल के मुताबिक नगर परिषद मसौढ़ी, नगर पंचायत फतुहा और नगर पंचायत खुशरुपुर की काउंसलिंग 26 जुलाई को 10 बजे से 3 बजे तक पटना के शेखपुरा स्थित केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था. शनिवार को सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति-पत्र दे दिया गया.