पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं इससे बचाव को लेकर वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. दस जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरूआत की गई है. मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने पटना एम्स में कोरोना का बूस्टर डोज (MP Ramkripal Yadav Took Booster Dose) लिया.
ये भी पढ़ें-जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने लिया कोरोना का बूस्टर डोज, लोगों से की टीका लेने की अपील
पटना एम्स की नर्स अंजलि सौरभ ने पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव को बूस्टर डोज लगाया. उसके बाद सांसद ने एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ सीएम सिंह और कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव के साथ बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पटना एम्स की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया. सांसद को बताया गया कि पटना एम्स तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
पटना एम्स में अभी 120 बेड का डेडिकेटेड कोरोना वार्ड चल रहा है. जिसमें 60 बेड आईसीयू का है. जरूरत पड़ने पर पटना एम्स में 500 बेड का कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल की पूरी तैयारी हो चुकी है. पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों से अपील किया की लोग कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें. मास्क लगाएं, भीड़ में जाने से बचें, सुरक्षित रहें. इस मौके पर सांसद के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, डॉ आलोक, डॉ संजय उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-पटना: पुलिस मुख्यालय में सर्वप्रथम DGP ने लिया बूस्टर डोज, बोले- वैक्सीन लेने से परहेज न करें पुलिसकर्मी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP