ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र पर जीत के लिए लालू परिवार ने झोंकी पूरी ताकत, इस वजह से सेंटर ऑफ एट्रैक्शन बना यह सीट

बिहार में सांतवे चरण चुनाव में पाटलिपुत्र सीट का खूब चर्चा हो रहा है. यहां से लालू यादव की बेटी मीसा भारती और बीजेपी से रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर चाचा और भतीजी के बीच ही चुनावी टक्कर है.

पाटलिपुत्र
author img

By

Published : May 18, 2019, 3:02 AM IST

पटना: लोकसभा के सांतवे चरण चुनाव में प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीटों में पाटलिपुत्र खास है. इस सीट से एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों का संबंध कहीं न कहीं लालू यादव से जु़ड़ा हैं. एक तरफ यहां से लालू यादव की बेटी मीसा भारती हैं. वहीं, कभी लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राम कृपाल यादव एनडीए से हैं. दोनों जीत के लिए क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहे हैं.

पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. लालू परिवार इस सीट को साख की लड़ाई मानकर लगातार कैंपेन कर रहा है. राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मीसा भारती के लिए दिन-रात एक किये हैं. वहीं, बीजेपी ने रामकृपाल यादव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी इस सीट पर जीत कर लालू परिवार पर दोहरा चोट देना चाहता है.

रामकृपाल यादव थे लालू के करीबी
रामकृपाल यादव कभी लालू यादव के करीबी माने जाते थें. रामकृपाल यादव आरजेडी के टिकट पर बिहार के विधान परिषद भी सदस्य रहे हैं. इसके साथ ही तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने पाटलिपुत्र की सीट मीसा यादव को दे दी. इससे नाराज रामकृपाल यादव ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. इस सीट से रामकृपाल यादव ने 2014 लोकसभा चुनाव में मीसा भारती को बीजेपी के टिकट से हराकर संसद पहंचे थे.

पाटलिपुत्र सीट पर एक नजर

23 मई को होगा स्पष्ट
इस बार भी पाटलिपुत्र लालू यादव परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सीट बनी हुई है. इस सीट पर जीत के लिए राजद और बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती और राम कृपाल यादव के ही बीच मुख्य टक्कर है. दोनों दल के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का परिचायक बन गया है. लेकिन यह तो 23 मई को ही पता चलेगा कि यहां से जीत का सेहरा किसके सिर चढ़ेगा.

पटना: लोकसभा के सांतवे चरण चुनाव में प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीटों में पाटलिपुत्र खास है. इस सीट से एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों का संबंध कहीं न कहीं लालू यादव से जु़ड़ा हैं. एक तरफ यहां से लालू यादव की बेटी मीसा भारती हैं. वहीं, कभी लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राम कृपाल यादव एनडीए से हैं. दोनों जीत के लिए क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहे हैं.

पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. लालू परिवार इस सीट को साख की लड़ाई मानकर लगातार कैंपेन कर रहा है. राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मीसा भारती के लिए दिन-रात एक किये हैं. वहीं, बीजेपी ने रामकृपाल यादव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी इस सीट पर जीत कर लालू परिवार पर दोहरा चोट देना चाहता है.

रामकृपाल यादव थे लालू के करीबी
रामकृपाल यादव कभी लालू यादव के करीबी माने जाते थें. रामकृपाल यादव आरजेडी के टिकट पर बिहार के विधान परिषद भी सदस्य रहे हैं. इसके साथ ही तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने पाटलिपुत्र की सीट मीसा यादव को दे दी. इससे नाराज रामकृपाल यादव ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. इस सीट से रामकृपाल यादव ने 2014 लोकसभा चुनाव में मीसा भारती को बीजेपी के टिकट से हराकर संसद पहंचे थे.

पाटलिपुत्र सीट पर एक नजर

23 मई को होगा स्पष्ट
इस बार भी पाटलिपुत्र लालू यादव परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सीट बनी हुई है. इस सीट पर जीत के लिए राजद और बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती और राम कृपाल यादव के ही बीच मुख्य टक्कर है. दोनों दल के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का परिचायक बन गया है. लेकिन यह तो 23 मई को ही पता चलेगा कि यहां से जीत का सेहरा किसके सिर चढ़ेगा.

Intro:पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनावी विश्लेषण:--

कुल मतदाताओं की संख्या 18,89340
कुल महिला मतदाताओं की संख्या --900968
कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या-- 988326
थर्ड जेंडर --46
विधानसभा कि संख्या-06
दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, विक्रम

जातिगत समिकरण:--यादव,भूमिहार, मुसलमान कि बहुलता


बहरहाल
बिहार में वैसे तो 40 की 40 लोकसभा सीटों के चुनावी समीकरण और उन पर होने वाले चुनाव दिलचस्प होते हैं, मगर बीते दो चुनावों से एक नए लोकसभा सीट ने सबको अचंभित किया है. बिहार की प्राचीन राजधानी पाटलिपुत्र अपने उदय के समय से ही सियासी उठा-पटक का केंद्र रही है. पटना के पुराने नाम से मशहूर पाटलिपुत्र में कई राजवंशों के बीच सियासी लड़ाईयां हुईं और पाटलिपुत्र कई राजनीतिक बदलाव का गवाह बना रहा. मगर पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से बिहार की सियासत का केंद्र बनने को तैयार है. लोकसभा चुनाव 2014 में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट ने जिस राजनीतिक घमासान की वजह से पूरे देश का ध्यान खींचा था, इस बार भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साख और पगड़ी की लड़ाई में फिर पाटलिपुत्र बिहार की राजनीति का कहीं केंद्र न बन जाए. 
शशी तुलसियान की खास रिपोर्ट


Body:लोकसभा चुनाव 2014 में जिस तरह से पाटलिपुत्र सीट पर अपनों के बीच सियासी घमासान देखने को मिला, इस बार भी लगता है कि वही जोड़ी सियासी अखाड़े में आमने सामने होगी. दरअसल, कभी लालू प्रसाद यादव के राइट हैंड माने जाने वाले राम कृपाल यादव ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती को पटखनी दी थी. लोकसभा चुनाव 2014 से पहले पाटलिपुत्र सीट पर राम कृपाल यादव का नाम राजद की ओर से तय माना जा रहा था, मगर ऐन वक्त लालू प्रसाद यादव ने राम कृपाल यादव को टिकट न देकर मीसा भारत को टिकट दे दिया, जिसके बाद राम कृपाल यादव बागी हो गए और बीजेपी ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें टिकट दिया और वह पाटलिपुत्र से जीत कर लोकसभा पहुंच गए.

दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. क्योंकि लोकसभा सीट के तौर पर पाटलिपुत्र का उदय 2008 के परिसीमन के दौरान हुआ था. इससे पहले तक पटना शहर में मात्र एक ही लोकसभा सीट हुआ करती थी, जिसका नाम है- पटना साहिब. पटना साहिब को शत्रुघ्न सिन्हा का गढ़ माना जाता है. यानी अब पटना शहर में दो लोकसभा सीटें हैं-  एक पटना साहिब और दूसरा पाटलीपुत्र. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट में माना जाता है कि भूमिहार, यादव और मुसलमान का वोट बैंक ज्यादा है. 
साल 2009 में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए. पाटलिपुत्र के पहले चुनावी अखाड़े में एक ओर जहां राजद नेता लालू प्रसाद यादव थे, वहीं दूसरी ओर थे जनता दल यूनाइटेड के नेता रंजन प्रसाद यादव. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर हुए पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर हो गया और जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद को पटखनी देकर सबको हैरान कर दिया. रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद यादव को करीब 23 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और लालू प्रसाद यादव के कद पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया. 

अब बारी थी साल 2014 की. इस बार राजद ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेता और लालू प्रसाद यादव के वजीर कहे जाने वाले राम कृपाल यादव को नहीं, बल्कि अपनी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट से उतारा. राम कृपाल यादव लालू प्रसाद यादव के इस फैसले से नाराज हुए. उन्होंने इस फैसले के विरोध किया और बागी तेवर अपनाया. पाटलिपुत्र से टिकट न मिलने से नाराज राम कृपाल यादव ने बीजेपी का दामन थामा और 2014 के लोकसभा चुनाव में ही अपनी 'भतीजी' और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को हरा दिया. लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लड़ने वाले राम कृपाल यादव ने मीसा भारती को करीब 40 हजार वोटों से हरा दिया. 

चुनाव से पहले ऐसा माना जा रहा था कि राम कृपाल यादव बीजेपी में जाकर और पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी के खिलाफ चुनाव लड़कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. मगर 2014 में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को हराकर उन्होंने सबको चौंका दिया. यही वजह है कि बीजेपी ने भी राजद को यहां से हराने के बदले उन्हें इनाम से नवाजा. राजद में सेंध लगाने की चाह रखने वाली बेजीप ने ने रामकृपाल यादव को जीत मिली. 



Conclusion: गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में अब तक जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ है कि इस बार भी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद की ओर से मीसा भारती और भाजपा की ओर से राम कृपाल यादव के बीच ही मुकाबला होगा. हार के बाद से ऐसी भी खबरें थीं कि मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव नहीं लड़ सकती हैं, मगर उनके भाई तेजप्रताप यादव जिस तरह से दावा ठोक रहे हैं कि मीसा भारती पाटलिपुत्र से ही चुनाव लड़ेंगी, उसके मुताबिक अब यही माना जा रहा है कि मीसा भारती एक बार फिर चाचा को सियासी लड़ाई में मात देने के इरादे से उतरेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.