पटना: सूबे के नौ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल की वजह से विभिन्न अस्पतालों में मरीज परेशान हो रहे हैं. पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें, तो यहां जूनियर डॉक्टर सुबह 8:00 बजे से ही अपने आंदोलन पर उतारू हैं.
स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहा मरीजों को
अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों का दर्द इन डॉक्टरों ने और बढ़ा दिया है. मरीजों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहा है. मरीज के परिजन उन्हें गोद में उठाकर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा रहे हैं. कोई बेटा अपने पिता को उठा कर ले जा रहा है. तो कोई पिता अपने बच्चे को उठाकर गोद में लेकर जा रहा है.
रोजाना हजारों मरीज पीएमसीएच पहुंचते हैं
बेहतर इलाज के लिए रोजाना हजारों मरीज प्रदेश के कोने-कोने से पीएमसीएच पहुंचते हैं, लेकिन जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सभी मरीज परेशान दिख रहे हैं. जिन्हें स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहा है. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही इस पर कोई न कोई विकल्प ढूंढ लिया जाएगा.