ETV Bharat / state

दवा के नाम पर दलालीः PMCH में ठगे जा रहे हैं गांव के मरीज - दलाल

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलालों की सक्रियता से रोजाना गरीब ठगे जा रहे हैं. लेकिन पीएमसीएच प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए है.

परेशान परिजन
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 10:44 AM IST

पटनाः सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर से दलालों की सक्रियता बढ़ गई है. रोजाना देर शाम होते ही दलाल पीएमसीएच कैंपस में गांव से आए मरीजों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देर शाम देखने को मिला है. जहां दानापुर के अकिलपुर के रहने वाले एक मरीज अपने बच्चे के इलाज कराने पहुंचे थे, जो दलालों की ठगी के शिकार हो गए.

मरीज को लगा रहा था 10 हजार का चूना
दरअसल, पीएमसीएच में आए एक मरीज के परिजन को दलाल ने दवा खरीदने के नाम पर उनसे पैसे ठगने कि कोशिश की. दलाल उन्हें तकरीबन 10 हजार के बिल का चूना लगा रहा था. लेकिन ऐन मौके पर कुछ स्थानीय लोगों की निगाहें उन दलालों पर पड़ गईं. ज्यों ही दलाल को लगा कि हमारी दाल नहीं गलने वाली है वह वहां से भाग निकला.

जानकारी देते परेशान मरीज

पीएमसीएच थाना प्रभारी ने की जांच
परिजनों ने बताया कि 4,500 की दवा लाने के लिए कहा गया था. परिजनों ने 3,500 की दवा दलाल से ली. सूचना मिलते ही पीएमसीएच के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की लिखित शिकायत दर्ज की. थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

लेकिन सवाल यह है कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलालों की सक्रियता से रोजाना गरीब ऐसे ही ठगे जा रहे हैं. बावजूद पीएमसीएच प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए है.

पटनाः सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर से दलालों की सक्रियता बढ़ गई है. रोजाना देर शाम होते ही दलाल पीएमसीएच कैंपस में गांव से आए मरीजों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देर शाम देखने को मिला है. जहां दानापुर के अकिलपुर के रहने वाले एक मरीज अपने बच्चे के इलाज कराने पहुंचे थे, जो दलालों की ठगी के शिकार हो गए.

मरीज को लगा रहा था 10 हजार का चूना
दरअसल, पीएमसीएच में आए एक मरीज के परिजन को दलाल ने दवा खरीदने के नाम पर उनसे पैसे ठगने कि कोशिश की. दलाल उन्हें तकरीबन 10 हजार के बिल का चूना लगा रहा था. लेकिन ऐन मौके पर कुछ स्थानीय लोगों की निगाहें उन दलालों पर पड़ गईं. ज्यों ही दलाल को लगा कि हमारी दाल नहीं गलने वाली है वह वहां से भाग निकला.

जानकारी देते परेशान मरीज

पीएमसीएच थाना प्रभारी ने की जांच
परिजनों ने बताया कि 4,500 की दवा लाने के लिए कहा गया था. परिजनों ने 3,500 की दवा दलाल से ली. सूचना मिलते ही पीएमसीएच के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की लिखित शिकायत दर्ज की. थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

लेकिन सवाल यह है कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलालों की सक्रियता से रोजाना गरीब ऐसे ही ठगे जा रहे हैं. बावजूद पीएमसीएच प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए है.

Intro:पीएमसीएच मे दवा के नाम दलाली,
ठगे जा रहे रोजाना मासूम गांव के गरीब
दलालो कि फिर से बढी सक्रियता


Body:सुबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर से दलालों की सक्रियता बढ़ गई है, रोजाना देर शाम होते ही दलाल पीएमसीएच कैंपस में गांव से आए मरीजों को निशाना बना रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज पीएमसीएच में देर शाम देखने को मिला है, जहां दानापुर के अकिलपुर के रहने वाले एक मरीज अपने बच्चे के इलाज कराने पहुंचे थे,जिसे एक दलाल ने दवा खरीदने के नाम पर उससे पैसे ठगने कि कोशिश मे लगा था, तकरीबन 10 हजार का बिल का चूना लगा रहा था, लेकिन ऐन मौके पर कुछ स्थानीय लोगों की निगाहें उन दलालों पर पड़ी और उन दलालों की खैरियत लेने लगे और ज्योही दलाल को लगा कि हमारी दाल नहीं गलने वाली है वह भाग निकला परिजनों ने बताया कि 4500 की दवा लाने के लिए बोला गया था और ₹3500 की दवा लानी है वहीं पीएमसीएच के थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज जांच कर कार्रवाई की बात कही है


Conclusion:लेकिन सवाल यह भी कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलालो की सक्रियता से रोजाना गरीब ऐसे ही ठगे जा रहे हैं, बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए हैं पीएमसीएच प्रशासन की उदासीनता के कारण रोजाना दवाओं की दलाली हो रही है और गरीब मरीज ठगे जा रहे हैं
वहीं पीएमसीएच मे मुफ्त मे इलाज और दवाओ के नाम पर गरीब का शोषण कैसे हो रहा है यह उदाहरण सामने है


बाईट:--पिडित परिजन
अकिलपुर,दानापुर निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.