पटना (दानापुर): लोक आस्था महापर्व के चौथे दिन पाटलिपुत्र सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मनेर के छितनावां घाट परअर्घ्य दिया. सांसद ने अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से आशीर्वाद लिया है. इस मौके पर उनके छोटे भाई, बेटा, बहु सहित पूरे परिवार के लोग छठ पूजा में शमिल हुए थे.
आस्था का महान पर्व चौथे दिन संम्पन्न
छठ पूजा आस्था का महान पर्व आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य का अर्घ्य के साथ संम्पन हुआ, लोक आस्था के महान पर्व में नेता से अभिनेता तक छठ पूजा में छठी मईया से आशीर्वाद लेना चाहते हैं.
छठ पूजा से होती है मनोकामना पूरी
छठ महापर्व पर महिलाएं संतान, समृद्धि, सुख के लिए प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की उपासना करते हैं. इस वर्ष कोरोना काल में भी श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. लोक-आस्था का यह महापर्व नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ था. वहीं आज के दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हुआ.