पटना: 15 मई तक लॉकडाउन की वजह पटना एयपोर्ट पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट के बाहर ना तो ऑटो है और ही टैक्सी चल रही है. कतर से आये राजकुमार सिंह का कहना है कि सीवान जाना है. लेकिन यहां गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं है. घर से गाड़ी मंगवाया था लेकिन वह भी नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 24 मई तक कर सकते हैं आवेदन
नहीं मिल रही है गाड़ी
दिल्ली से परिवार के साथ पटना पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि उन्हें बांका जाना है. कल ही टैक्सी बुक कर लिया था. प्रीपेड टैक्सी है कोई दिक्कत तो नहीं होनी चाहिए. ऐसे यहां के सीआईएसएफ के लोगों ने कहा है कि कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने भी मदद किया है. निश्चित तौर पर जो हालात हैं उसमें लॉकडाउन जरूरी है.
ये भी पढ़ें- अररिया: नरपतगंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, BANK बंद
'लॉकडाउन पहले लगाना चाहिए था'
बाहर से आने वाले कुछ यात्रियों ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा पहले ही लॉकडाउन लगा देना चाहिए था. घर जाने में परेशानी हो रही है लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्ती भी जरूरी है.