पटना: बिना मास्क लगाये यात्री अब पटना जंक्शन पर नहीं दिखेंगे. ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अधिकारियों को बताया कि किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है. जिसके बाद स्टेशन डायरेक्टर ने इसपर संज्ञान लिया है. पटना जंक्शन के दोनों गेटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा. जो लोग मास्क पहने हुए हैं उन्हीं को परिसर में प्रवेश करने की इजाजत है.
खबर का असर
ईटीवी भारत की टीम ने पटना जंक्शन पर कोरोना गाइडलाइंस का कितना पालन हो रहा है इसका जायजा लिया. और रेलवे प्रबंधन को परिस्थितियों से अवगत कराया. जिसके बाद पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ दिखी. और और लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनवा कर रेल परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जिनके चेहरे पर मास्क होता है उनको प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं जीआरपी और आरपीएफ लगातार माइकिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
माइकिंग के जरिये जागरूकता
आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन ने सख्ती से लोगों को मास्क पहनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया है. जिसके बाद लोग मास्क पहनकर ही स्टेशन परिसर पर प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही यात्रा के दौरान भी लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया जा रहा है.