पटना: बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसको रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस बार लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 50 प्रतिश्त सवारी बैठाकर आवागमन करने की छूट दी गई है और यही कारण है कि मीठापुर बस स्टैंड से कई जिलों के लिए बस का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन बस का किराया बढ़ा दिया गया है. कई जगहों के लिए बस भी नहीं मिल रही है. बाहर से आये लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
दिल्ली से ट्रेन से पटना आई बबिता देवी सपरिवार बस स्टैंड पहुंची है. उन्हें महुआ जाना है. लेकिन कोई सवारी नहीं मिल रही है. हाजीपुर का बस किराया 150 रुपया मांगा जा रहा है. बहुत दिक्कत है. दिल्ली से ही आई रीता देवी ने कहा कि काफी दिक्कत हो रही है. रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड आये हैं, वो भी ऑटो चालक को पुलिस मार रही थी. उन्होंने कहा कि जब ट्रेन चल रहा है तो फिर सरकार ये क्या कर रही है, जब वोट लेना होता है तो जनता याद आती है.
ये भी पढ़ें: बिहार में ऑक्सीजन घोटाला? PMCH में जरूरत से दोगुनी दिखाई गई खपत
फिलहाल, दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले जो भी लोग हैं. उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक जाने में ज्यादा पॉकेट ढीला करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के मैनेजर सुनील कुमार सिंह बताते है कि सरकार ने जो नियम बनाया है. उसी नियम के अनुसार मीठापुर बस स्टैंड से बसों का परिचालन किया जा रहा है. आधी सवारी ही बैठाकर बसों का परिचालन किया जा रहा है. जाहिर है ऐसे हालात में 2 सीट का भाड़ा लिया जा रहा है.