पटना: केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की बात बेमानी है. उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. 2024 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है. कहीं कुछ ठीक नहीं हैं. रोज एक विकेट गिर रहा है.
पढ़ें-Bihar Politics: 'वाराणसी के होटल में तेज प्रताप के विवाद से बिहार की छवि हुई खराब'.. सुशील मोदी
बोले पारस- 'नेताओं की हरकत से बिहार हो रहा बदनाम': पशुपति पारस ने कहा कि सरकार बनने के तीसरे दिन ही कानून मंत्री पर आरोप लगा, इस्तीफा देना पड़ा. फिर कृषि मंत्री पर आरोप लगा और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. शिक्षा मंत्री पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. उनको भी इस्तीफा देना पड़ेगा. बनारस की घटना देखिए.बिहार सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर का सामान 12 बजे रात को होटल के कमरे से बाहर कर दिया गया. ये विचित्र और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. पूरे देश में बिहार का नाम बदनाम हो रहा है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसिद्धि का मुकाबला करने की ताकत देश के किसी भी नेता नहीं है. नीतीश कुमार सुशासन बाबू नहीं असहाय बाबू हैं.वर्ष 2014 तक जिस दम खम के साथ नीतीश जी बिहार में शासन करते थे अब उस तरह की बात नहीं है. अब तक अपने मन से निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री अब कोई भी निर्णय लेने से पहले तेजस्वी यादव की तरफ मुंह घूमाकर देखते हैं."- पशुपति कुमार पारस,केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
दंगों की न्यायिक जांच की मांग: तेजस्वी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई को लेकर उन्होंने साफ साफ कहा कि बिना साक्ष्य के किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. यदि साक्ष्य नहीं होगा तो बेदाग बच जायेगें. केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रामनवमी के दिन सासाराम और बिहारशरीफ में हुए दंगे को लेकर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था की वजह से बिहार में दंगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने इस दंगे की न्यायिक जांच की मांग की है.
मंत्री तेजप्रताप का सामान किया गया था बाहर: बीते दिनों बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान होटल के कमरे से बाहर कर दिया गया था. 7 अप्रैल को तेज प्रताप वाराणसी गए थे. काशी आने के बाद सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में रुके थे. रात को जब तेजप्रताप दर्शन पूजन कर लौटे तो देखा कि उनके स्टाफ का कमरा खाली करवा दिया गया है.सिक्योरिटी स्टाफ का सामान बाहर रख दिया गया था. साथ ही तेजप्रताप के कमरे को भी खोलने की बात सामने आई थी.