पटना(दानापुर): प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच शुक्रवार को पटना जिले के दानापुर सगुना मोड़ के पास बीजेपी के कार्यकताओं ने स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के पूर्व दानापुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने किया है.
विधायक के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि आज दानापुर सगुना मोड़ के पास बीजेपी के कार्यकतायों ने सैकड़ो की संख्या में बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि दानापुर विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में पार्टी कोई नया उम्मीदवार उतारे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र कि जनता कि भी सुने.
विधायक पर काम ना करने का लगाया अरोप
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधायक आशा सिन्हा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र कि जनता के लिये कुछ काम नही किया है, जिस कारण इस बार विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आशा सिन्हा को हटाओ और दानापुर को बचाओ का नारा भी लगाया है.