पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर बिहार के तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल अपना दायरा बढ़ाने में लगे हैं. इस दौरान बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं. ऐसे में हर दल सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने में लगा है. जिसको लेकर पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
जेडीयू का दावा
जेडीयू का दावा है कि उनका टारगेट 50 लाख सदस्य बनाने का था. यह पूरा हो चुका है. इधर बीजेपी खुद को देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती हैं. वहीं, आरजेडी ने दावा किया है कि इस बार सदस्यता अभियान में एक करोड़ सदस्य बनाए जाएंगे.
आरजेडी नेता का बयान
इस दौरान आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि हमारे पास जितनी डिमांड है, उतनी मेंबरशिप फॉर्म हम नहीं छपा पा रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि आरजेडी कितनी लोकप्रिय पार्टी है.
कांग्रेस का दावा
वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि पिछली बार हमारे चार विधायक थे. 80 लाख सदस्य बने थे. इस बार 27 विधायक हैं तो दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4460265_patna.jpg)
बीजेपी का महागठबंधन पर हमला
हालांकि, इन सभी पार्टी के दावों पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि आंतरिक लोकतंत्र के मामले में बीजेपी सभी पार्टियों से अलग है. यहां कोई छोटा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री की गद्दी तक पहुंच सकता है.