ETV Bharat / state

पटना नगर निगम का 38 पार्किंग होगा स्मार्ट, ऐप के माध्यम से मिलेगी जानकारी - पटना स्मार्ट पार्किंग

पटना नगर निगम का 38 पार्किंग स्मार्ट होगा. परियोजना के अंतर्गत ऐप विकसित करने की दिशा में कार्य हो रहे हैं. पार्किंग स्थल में ई-वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

Patna Municipal Corporation
Patna Municipal Corporation
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 2:27 PM IST

पटना: नगर निगम हाईटेक बनने की दिशा में कार्य कर रहा है. निगम प्रशासन द्वारा 38 मौजूदा पार्किंग को अपग्रेड किया जा रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत वर्तमान पार्किंग में मैन टू मैन इंट्रैक्शन कम कर आम जन के लिए सेवा बेहतर और सुविधाजनक बानाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कम बजट से पटना नगर निगम की 67% योजनाएं अधर में, बड़ा सवाल कैसे शहर होगा स्मार्ट?

वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रखने को लेकर आरएफआईडी सेंसर युक्त बूम बैरियर, वाहनों का रिकॉर्ड-गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट, आदि तैयार करने के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम की तैयारी की जा रही है.

Patna Municipal Corporation
ई-वाहनों के लिए होगा चार्जिंग प्वॉइंट

शहरवासियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
पटना नगर निगम की वर्तमान पार्किंग सेवा में आम जन को जहां वाहन पार्क करने की सुविधा मिल रही है. वहीं स्मार्ट पार्किंग परियोजना के पूर्ण होने पर पटनावासियों को कई लाभ मिलेंगे. इसकी पहल निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है.

वाहनों का श्रेणीबद्ध आवागमन:
वर्तमान पार्किंग में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन एक ही द्वार से होता है. लेकिन परियोजना के अंतर्गत वाहनों का आवागमन श्रेणीबद्ध तरीके से होगा. इससे ना तो वाहनों की कतार लगेगी, ना ही आम जन को असुविधा होगी.

ऐप से मिलेगी पार्किंग की जानकारी
किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी. परियोजना के अंतर्गत ऐप विकसित करने की दिशा में कार्य हो रहे हैं. ऐप के माध्यम से पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

Patna Municipal Corporation
प्री-बुकिंग की मिलेगी सुविधा

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सर्वे के लिए केंद्रीय टीम पहुंची पटना, लोगों से लेगी फीडबैक

स्मार्ट पेमेंट
पार्किंग शुल्क भुगतान को लेकर आम जन को कई विकल्प होंगे. जैसे ऐप स्मार्ट कार्ड, ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी.

ई-वाहनों के लिए चार्जिंग प्वॉइंट
पार्किंग स्थल में ई-वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. सुविधा का लाभ मात्र उन वाहनों तक सीमित नहीं रहेगा जिन्हें वहां पार्क किया गया हो.

प्री-बुकिंग की सुविधा
स्मार्ट पार्किंग में पहले से ही पार्किंग स्थल रिजर्व किया जा सकता है. साथ ही दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग रिजर्व भी रखी जाएगी.

Patna Municipal Corporation
शहरवासियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
मासिक पास पर रियायतजिन लोगों को पार्किंग का नियमित इस्तेमाल करना है, वे मासिक पास की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. नगर निगम द्वारा छात्रों और बुजुर्गों को संभवत: पार्किंग शुल्क में रियायत भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 'वन ड्रीम पटना क्लीन' के तहत मेयर से लेकर DM तक ने पटना की सड़कों पर लगाया झाड़ू

शौचालय-पेयजल की सुविधा
सभी स्मार्ट पार्किंग में शौचालयों और पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही वाहनों को पार्किंग परिसर में खाली स्थल की जानकारी देने के लिए एलईडी साइनेज भी लगाए जाएंगे.

अतिक्रमण से मुक्ति
स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेट सिस्टम के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट की वजह से जहां संबंधित पार्किंग स्थल की कमाई पर निगम द्वारा नजर रखी जा सकेगी. वहीं विशेष कैमरों की वजह से यह जानकारी भी मिलती रहेगी कि किस पार्किंग स्थल में कौन सी गाड़ी कितनी देर तक खड़ी रही. इस अवसर पर पार्किंग स्थल पर वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले व्यवसायिकों द्वारा अतिक्रमित कर लिए जाने की शिकायत प्राप्त होती है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पार्किंग स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है. पार्किंग स्थल को कब्जा मुक्त रखने का उद्देश्य भी स्मार्ट पार्किंग परियोजना से पूर्ण होगा.

इन जगहों पर स्मार्ट होगी पार्किंग

  • विद्युत भवन के सामने
  • बीएन कॉलोज, अशोक राजपथ
  • डाकबंग्ला चौराहा, मारुति शोरूम के पास
  • पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास
  • पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास
  • श्रीकृष्ण पुरी पार्क के पास
  • ईको पार्क, गेट 2 और 3 के सामने
  • सहदेव महतो मार्ग
  • माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक
  • व्यवहार न्यायलय, हनुमान मंदिर के सामने
  • मौर्य लोक कॉम्पलेक्स
  • काली मंदिर के पास
  • महाराजा कामेश्वर कॉमपलेक्स के सामने
  • हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा
  • महावीर मंदिर के सामने
  • ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रक स्टैंड
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के पास
  • राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक
  • मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक
  • एसबीआई, कंकड़बाग
  • टेम्पू स्टैंड
  • विकलांग भवन, कंकड़बाग
  • श्रीराम अस्पताल के पास
  • सुपर मार्केट के सामने, कंकड़बाग
  • कंकड़बाग रोड नंबर-2, बिजली ऑफिस के सामने
  • मीठापुर बस स्टैंड
  • बोरिंग कनाल रोड
  • बोरिंड रोड चौराहा
  • सीडीए बिल्डिंग
  • ज्ञान गंगा, कदमकुआं
  • राज फर्निचर के पास
  • कदमकुआं मार्केट
  • वैशाली गोलंबर से दिनकर गोलंबर तक
  • अंजुमन इस्लामिया पटना मार्केट
  • राजरंग दुकान के पास (बांकीपुर)
  • संप हाउस, दिनकर गोलबंर के पास
  • शिव स्वीट्स, कदमकुआं रोड
  • अमित मेडिकल्स, कदमकुआं रोड

बता दें है कि सभी पार्किंग स्थलो को स्मार्ट बनाने एवं उसका संचालन निजी एजेंसी द्वारा किया जाना है एजेंसी का चयन शीघ्र हो उसके लिए निविदा प्रकिया पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है.

पटना: नगर निगम हाईटेक बनने की दिशा में कार्य कर रहा है. निगम प्रशासन द्वारा 38 मौजूदा पार्किंग को अपग्रेड किया जा रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत वर्तमान पार्किंग में मैन टू मैन इंट्रैक्शन कम कर आम जन के लिए सेवा बेहतर और सुविधाजनक बानाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कम बजट से पटना नगर निगम की 67% योजनाएं अधर में, बड़ा सवाल कैसे शहर होगा स्मार्ट?

वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रखने को लेकर आरएफआईडी सेंसर युक्त बूम बैरियर, वाहनों का रिकॉर्ड-गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट, आदि तैयार करने के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम की तैयारी की जा रही है.

Patna Municipal Corporation
ई-वाहनों के लिए होगा चार्जिंग प्वॉइंट

शहरवासियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
पटना नगर निगम की वर्तमान पार्किंग सेवा में आम जन को जहां वाहन पार्क करने की सुविधा मिल रही है. वहीं स्मार्ट पार्किंग परियोजना के पूर्ण होने पर पटनावासियों को कई लाभ मिलेंगे. इसकी पहल निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है.

वाहनों का श्रेणीबद्ध आवागमन:
वर्तमान पार्किंग में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन एक ही द्वार से होता है. लेकिन परियोजना के अंतर्गत वाहनों का आवागमन श्रेणीबद्ध तरीके से होगा. इससे ना तो वाहनों की कतार लगेगी, ना ही आम जन को असुविधा होगी.

ऐप से मिलेगी पार्किंग की जानकारी
किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी. परियोजना के अंतर्गत ऐप विकसित करने की दिशा में कार्य हो रहे हैं. ऐप के माध्यम से पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

Patna Municipal Corporation
प्री-बुकिंग की मिलेगी सुविधा

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सर्वे के लिए केंद्रीय टीम पहुंची पटना, लोगों से लेगी फीडबैक

स्मार्ट पेमेंट
पार्किंग शुल्क भुगतान को लेकर आम जन को कई विकल्प होंगे. जैसे ऐप स्मार्ट कार्ड, ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी.

ई-वाहनों के लिए चार्जिंग प्वॉइंट
पार्किंग स्थल में ई-वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. सुविधा का लाभ मात्र उन वाहनों तक सीमित नहीं रहेगा जिन्हें वहां पार्क किया गया हो.

प्री-बुकिंग की सुविधा
स्मार्ट पार्किंग में पहले से ही पार्किंग स्थल रिजर्व किया जा सकता है. साथ ही दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग रिजर्व भी रखी जाएगी.

Patna Municipal Corporation
शहरवासियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
मासिक पास पर रियायतजिन लोगों को पार्किंग का नियमित इस्तेमाल करना है, वे मासिक पास की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. नगर निगम द्वारा छात्रों और बुजुर्गों को संभवत: पार्किंग शुल्क में रियायत भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 'वन ड्रीम पटना क्लीन' के तहत मेयर से लेकर DM तक ने पटना की सड़कों पर लगाया झाड़ू

शौचालय-पेयजल की सुविधा
सभी स्मार्ट पार्किंग में शौचालयों और पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही वाहनों को पार्किंग परिसर में खाली स्थल की जानकारी देने के लिए एलईडी साइनेज भी लगाए जाएंगे.

अतिक्रमण से मुक्ति
स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेट सिस्टम के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट की वजह से जहां संबंधित पार्किंग स्थल की कमाई पर निगम द्वारा नजर रखी जा सकेगी. वहीं विशेष कैमरों की वजह से यह जानकारी भी मिलती रहेगी कि किस पार्किंग स्थल में कौन सी गाड़ी कितनी देर तक खड़ी रही. इस अवसर पर पार्किंग स्थल पर वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले व्यवसायिकों द्वारा अतिक्रमित कर लिए जाने की शिकायत प्राप्त होती है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पार्किंग स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है. पार्किंग स्थल को कब्जा मुक्त रखने का उद्देश्य भी स्मार्ट पार्किंग परियोजना से पूर्ण होगा.

इन जगहों पर स्मार्ट होगी पार्किंग

  • विद्युत भवन के सामने
  • बीएन कॉलोज, अशोक राजपथ
  • डाकबंग्ला चौराहा, मारुति शोरूम के पास
  • पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास
  • पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास
  • श्रीकृष्ण पुरी पार्क के पास
  • ईको पार्क, गेट 2 और 3 के सामने
  • सहदेव महतो मार्ग
  • माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक
  • व्यवहार न्यायलय, हनुमान मंदिर के सामने
  • मौर्य लोक कॉम्पलेक्स
  • काली मंदिर के पास
  • महाराजा कामेश्वर कॉमपलेक्स के सामने
  • हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा
  • महावीर मंदिर के सामने
  • ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रक स्टैंड
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के पास
  • राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक
  • मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक
  • एसबीआई, कंकड़बाग
  • टेम्पू स्टैंड
  • विकलांग भवन, कंकड़बाग
  • श्रीराम अस्पताल के पास
  • सुपर मार्केट के सामने, कंकड़बाग
  • कंकड़बाग रोड नंबर-2, बिजली ऑफिस के सामने
  • मीठापुर बस स्टैंड
  • बोरिंग कनाल रोड
  • बोरिंड रोड चौराहा
  • सीडीए बिल्डिंग
  • ज्ञान गंगा, कदमकुआं
  • राज फर्निचर के पास
  • कदमकुआं मार्केट
  • वैशाली गोलंबर से दिनकर गोलंबर तक
  • अंजुमन इस्लामिया पटना मार्केट
  • राजरंग दुकान के पास (बांकीपुर)
  • संप हाउस, दिनकर गोलबंर के पास
  • शिव स्वीट्स, कदमकुआं रोड
  • अमित मेडिकल्स, कदमकुआं रोड

बता दें है कि सभी पार्किंग स्थलो को स्मार्ट बनाने एवं उसका संचालन निजी एजेंसी द्वारा किया जाना है एजेंसी का चयन शीघ्र हो उसके लिए निविदा प्रकिया पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.