ETV Bharat / state

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अर्धसैनिक बलों की 1200 कंपनियां, चप्पे-चप्पे पर नजर - विधानसभा चुनाव की तैयारी

28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. पहले चरण में कुछ जिले नक्सल प्रभावित हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बल की 1200 कंपनियां चुनाव में लगाई गई है.

patna
पटना
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:44 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 के मद्देनजर भारी संख्या में अर्धसैनिक बल और दूसरे राज्य की पुलिस को चुनाव के दौरान तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव सफल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 1200 कंपनियों के बिहार चुनाव में लगाई गई है. अब तक बिहार में 1100 अर्धसैनिक बल की कंपनियां पहुंच चुकी हैं. महज 1 से 2 दिनों के अंदर बाकी बची 100 कंपनियां बिहार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर फोर्स की तैनाती को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों के जवानों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अर्धसैनिक बल के साथ दूसरे राज्यों से आए पुलिस के जवानों को भी बूथ पर लगाया जाएगा. चुनाव की घोषणा के बाद एरिया डोमिनेशन के लिए अर्धसैनिक बल की 300 कंपनियां भेजी गई थी. बिहार पुलिस के जवानों को चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन में योगदान कराया जा रहा है. वहीं, से जिला बल के जवान और अधिकारी मतदान वाले क्षेत्रों में भेजे जाएंगे.

बीएमपी के जवान बूथों पर रखेंगे नजर
पुलिस मुख्यालय की मानें तो ट्रेजरी बैंक रिजर्व गार्ड और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों को छोड़कर बाकी सभी पुलिस के जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगाने का आदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया है. चुनाव में बूथों की सुरक्षा के अलावा बड़ी संख्या में फोर्सेस की जरूरत होती है. स्टैटिक के अलावा कई बूथों को मिलाकर पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था में रहेंगे. जिला पुलिस और बीएमपी के जवानों को बूथ के इधर-उधर चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाएगा. बाकी बचे अर्धसैनिक बल की कंपनियों जो बिहार पहुंच रही है उन्हें सीधे बूथों की सुरक्षा के लिए भेजा जाएगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 के मद्देनजर भारी संख्या में अर्धसैनिक बल और दूसरे राज्य की पुलिस को चुनाव के दौरान तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव सफल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 1200 कंपनियों के बिहार चुनाव में लगाई गई है. अब तक बिहार में 1100 अर्धसैनिक बल की कंपनियां पहुंच चुकी हैं. महज 1 से 2 दिनों के अंदर बाकी बची 100 कंपनियां बिहार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर फोर्स की तैनाती को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों के जवानों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अर्धसैनिक बल के साथ दूसरे राज्यों से आए पुलिस के जवानों को भी बूथ पर लगाया जाएगा. चुनाव की घोषणा के बाद एरिया डोमिनेशन के लिए अर्धसैनिक बल की 300 कंपनियां भेजी गई थी. बिहार पुलिस के जवानों को चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन में योगदान कराया जा रहा है. वहीं, से जिला बल के जवान और अधिकारी मतदान वाले क्षेत्रों में भेजे जाएंगे.

बीएमपी के जवान बूथों पर रखेंगे नजर
पुलिस मुख्यालय की मानें तो ट्रेजरी बैंक रिजर्व गार्ड और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों को छोड़कर बाकी सभी पुलिस के जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगाने का आदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया है. चुनाव में बूथों की सुरक्षा के अलावा बड़ी संख्या में फोर्सेस की जरूरत होती है. स्टैटिक के अलावा कई बूथों को मिलाकर पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था में रहेंगे. जिला पुलिस और बीएमपी के जवानों को बूथ के इधर-उधर चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाएगा. बाकी बचे अर्धसैनिक बल की कंपनियों जो बिहार पहुंच रही है उन्हें सीधे बूथों की सुरक्षा के लिए भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.