पटनाः बिहार पारा मेडिकल के छात्रों ने बुधवार की सुबह अपनी मांगों के लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव किया. छात्रों ने पहले अशोक राज पथ से कारगिल चौक तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला. इस दौरान मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
छः सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
पारा मेडिकल छात्र अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें पारा मेडिकल की नियमित परीक्षा के साथ बहाली की मांग भी शामिल है. छात्र दिवेश कुमार ने कहा कि उनलोगों को एडमिशन, नियमित परीक्षा और बहाली को लेकर हमेशा प्रदर्शन करना पड़ता है.
नहीं मिले स्वास्थ्य मंत्री
दिवेश कुमार ने कहा कि आज हमलोग अपनी लंबित परीक्षा को 15 दिनों के अंदर करवाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलने आए हैं. लेकिन मंत्री हमसे नहीं मिले. छात्र ने कहा कि पारा मेडिकल के कई पद रिक्त हैं हम उसपर बहाली करने की मांग भी सरकार से कर रहे हैं.
नहीं करे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
सैकड़ों छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के घर का घेराव करके प्रदर्शन किया. इस दौरान पारा मेडिकल छात्रों ने अपने भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई. पुलिस ने समझा बुझाकर छात्रों को शांत करवाया. छात्रों ने अपनी मांगे नहीं पूरी होने पर सरकार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही है.