पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि 18 अप्रैल से वो बिहार में जनक्रांति यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा की शुरुआत वैशाली और मोतिहारी से करेंगे. जन अधिकार पार्टी की ओर से पूरे बिहार में ये यात्रा होगी और वो लोगों से मिलकर वर्तमान सरकार के किसान विरोधी और गरीब विरोधी नीति का पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य की बदहाली का कहीं न कहीं जवाबदेह वर्तमान सरकार है और जनता इस बार उनसे जरूर हिसाब लेगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि राजद को छोड़कर महागठबंधन की सभी पार्टियों के साथ जन अधिकार पार्टी गठबंधन को तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस से हमारी बातचीत हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी, जीतन राम मांझी और कांग्रेस के साथ मिलकर हम बिहार में तीसरा विकल्प तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत जल्द ही बिहार में यह बड़ा विकल्प सामने होगा.
आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की तैयारी
पप्पू यादव ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी पार्टी के साथ मिलकर एक बड़ा विकल्प बनाएंगे. जो कहीं न कहीं आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को परास्त करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद छोड़कर किसी भी विपक्षी पार्टी के साथ जन अधिकार पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर सकती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव वाली पार्टी नहीं रही है. इसीलिए हम उससे परहेज करते हैं.