ETV Bharat / state

हाथरस दुष्कर्म-हत्या मामला: पप्पू यादव ने यूपी CM योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:58 PM IST

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर पीडीए में शामिल होने की दावत दी है. वहीं, पप्पू यादव ने हाथरस दुष्कर्म-मर्डर की निंदा करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें या केंद्र सरकार उन्हें बर्खास्त करे. वहीं चिराग पासवान के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि पहले बीजेपी छोड़ें, तब पार्टी विचार करेगी.

जाप
जाप

पटना: राजधानी पटना में बुधवार को जाप की ओर से होटल चाणक्य में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी, खुर्शीद आलम अंसारी सहित पूरा संगठन अपने सभी सदस्यों के साथ जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गये. वहीं इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अंसारी महापंचायत की प्रशंसा करते हुए उनका जाप में स्वागत किया और कहा कि अब बिहार और बिहारी का राज चलेगा.

केंद्र सरकार यूपी सरकार को करे बर्खास्त
दरअसल, पटना के होटल चाणक्य में आयोजित इस मिलन के दौरान जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर पीडीए में शामिल होने की दावत दी है, तो वहीं पप्पू यादव ने हाथरस दुष्कर्म-मर्डर की निंदा करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें या केंद्र सरकार उन्हें बर्खास्त करें. वहीं चिराग पासवान के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि पहले बीजेपी छोड़ें, तब पार्टी विचार करेगी.

patna
जाप पार्टी की ओर से मिलन समारोह का किया गया आयोजन

'बिहार से डर और भय की राजनीति को करना है खत्म'
इस मिलन समारोह के दौरान पप्पू यादव ने सत्ता और विपक्ष दोनों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अपना-अपना प्रतिज्ञा पत्र लाने की चुनौती दी. पप्पू यादव ने आगे कहा कि एक तरफ लालू प्रसाद मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर उनकी रहनुमाई का दावा करते हैं, तो दूसरी ओर नीतीश कुमार ऊंची जाति को लालू का डर दिखाकर वोट मांगते हैं. पप्पू ने कहा कि बिहार से डर और भय की राजनीति को खत्म करना उनके दल का पहला उद्देश्य है. वहीं जाप अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर बीजेपी से कोई लड़ सकता है, तो वह पीडीए ही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'आरजेडी परिवार से ले पहले छुटकारा'
पप्पू यादव ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से कहा कि आप मुख्यमंत्री बनें, लेकिन पहले साथ आएं और बिहार को सांप्रदायिकता और जातिवाद से बचाएं. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि उसे आरजेडी परिवार से छुटकारा लेना पड़ेगा. जाप अध्यक्ष ने अपने प्रतिज्ञा पत्र की बातों को दोहराते हुए भरोसा दिलाया कि वे माफिया-बेईमान-दलाल का राज खत्म करेंगे. पप्पू ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो छह महीने में या तो वे रहेंगे या माफिया रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार 90% रोजगार वाली जगह पर नौकरी खत्म कर रही है. किसान, मजदूर और छोटे-मझोले व्यापारियों की आत्मा पर चोट कर रही है.

पटना: राजधानी पटना में बुधवार को जाप की ओर से होटल चाणक्य में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी, खुर्शीद आलम अंसारी सहित पूरा संगठन अपने सभी सदस्यों के साथ जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गये. वहीं इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अंसारी महापंचायत की प्रशंसा करते हुए उनका जाप में स्वागत किया और कहा कि अब बिहार और बिहारी का राज चलेगा.

केंद्र सरकार यूपी सरकार को करे बर्खास्त
दरअसल, पटना के होटल चाणक्य में आयोजित इस मिलन के दौरान जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर पीडीए में शामिल होने की दावत दी है, तो वहीं पप्पू यादव ने हाथरस दुष्कर्म-मर्डर की निंदा करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें या केंद्र सरकार उन्हें बर्खास्त करें. वहीं चिराग पासवान के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि पहले बीजेपी छोड़ें, तब पार्टी विचार करेगी.

patna
जाप पार्टी की ओर से मिलन समारोह का किया गया आयोजन

'बिहार से डर और भय की राजनीति को करना है खत्म'
इस मिलन समारोह के दौरान पप्पू यादव ने सत्ता और विपक्ष दोनों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अपना-अपना प्रतिज्ञा पत्र लाने की चुनौती दी. पप्पू यादव ने आगे कहा कि एक तरफ लालू प्रसाद मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर उनकी रहनुमाई का दावा करते हैं, तो दूसरी ओर नीतीश कुमार ऊंची जाति को लालू का डर दिखाकर वोट मांगते हैं. पप्पू ने कहा कि बिहार से डर और भय की राजनीति को खत्म करना उनके दल का पहला उद्देश्य है. वहीं जाप अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर बीजेपी से कोई लड़ सकता है, तो वह पीडीए ही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'आरजेडी परिवार से ले पहले छुटकारा'
पप्पू यादव ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से कहा कि आप मुख्यमंत्री बनें, लेकिन पहले साथ आएं और बिहार को सांप्रदायिकता और जातिवाद से बचाएं. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि उसे आरजेडी परिवार से छुटकारा लेना पड़ेगा. जाप अध्यक्ष ने अपने प्रतिज्ञा पत्र की बातों को दोहराते हुए भरोसा दिलाया कि वे माफिया-बेईमान-दलाल का राज खत्म करेंगे. पप्पू ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो छह महीने में या तो वे रहेंगे या माफिया रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार 90% रोजगार वाली जगह पर नौकरी खत्म कर रही है. किसान, मजदूर और छोटे-मझोले व्यापारियों की आत्मा पर चोट कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.