ETV Bharat / state

JDU नेता दीपक मेहता के परिजनों से मिले पप्पू यादव, बोले- हत्या की जांच CBI से कराए सरकार - नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की हत्या

जेडीयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या (JDU Leader Murder In Danapur) के बाद पप्पू यादव ने उनके परिवार से मुलाकात की. जाप सुप्रीमो ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने और मॉनिटरिंग हाईकोर्ट से कराने की मांग की.

दीपक कुमार मेहता के परिवार से मिले पप्पू यादव
दीपक कुमार मेहता के परिवार से मिले पप्पू यादव
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:08 PM IST

पटनाः दानापुर में जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या के बाद उनके शोकाकुल परिजनों से मिलने पप्पू यादव (Pappu Yadav met Deepak Kumar Mehta family) दानापुर के नासरीगंज पहुंचे. जहां उन्होंने नेता की हत्या पर शोक जताया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार सहित राजद पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि दानापुर बारूद के ढेर पर है. सरकार की नाक के नीचे हर रोज पटना शहर में कई मर्डर होते हैं, लेकिन सरकार आंख बंद किए बैठी है.

यह भी पढ़ें - पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर पर चढ़कर अपराधियों ने भून डाला

'हम नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि आप सही मायने में दीपक मेहता के परिजन को न्याय दिलाना चाहते हैं, तो इस केस की जांच सीबीआई से कराने और मॉनिटरिंग हाईकोर्ट से करा दें. हिम्मत है तो स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाएं'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर हमला और JDU नेता की हत्या पर बोले SSP पटना, कहा- 'पुलिस गंभीरता से कर रही जांच'

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपराधियों को सहायता देते हैं. ये लोग सत्ता पाने के लिए कोई भी कुकर्म कर सकते हैं. एमएलसी के चुनाव में सभी पार्टियों ने शराब माफिया, जमीन माफिया और शिक्षा माफिया को टिकट दिया है. अब लगभग व्यापारी बिहार से पलायन कर रहे हैं, बिहार में सभी सरकारी जमीन पर पॉलीटिशियन और माफियाओं ने कब्जा कर लिया है.

बता दें कि बीते सोमवार की रात में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दानापुर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित किया है. जो इस मामले की जांच करेगी. पुलिस ने चार अज्ञात अपराधियों पर हत्या का केस दर्ज किया है. चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है. पुलिस जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर चल रहे विवाद के अलावा चुनावी रंजिश समेत कई पहलुओं पर इस हत्याकांड की जांच कर रही है. वहीं, दीपक कुमार मेहता की पत्नी शिल्पी देवी ने किसी से भी दुश्मनी की बात से इनकार किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः दानापुर में जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या के बाद उनके शोकाकुल परिजनों से मिलने पप्पू यादव (Pappu Yadav met Deepak Kumar Mehta family) दानापुर के नासरीगंज पहुंचे. जहां उन्होंने नेता की हत्या पर शोक जताया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार सहित राजद पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि दानापुर बारूद के ढेर पर है. सरकार की नाक के नीचे हर रोज पटना शहर में कई मर्डर होते हैं, लेकिन सरकार आंख बंद किए बैठी है.

यह भी पढ़ें - पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर पर चढ़कर अपराधियों ने भून डाला

'हम नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि आप सही मायने में दीपक मेहता के परिजन को न्याय दिलाना चाहते हैं, तो इस केस की जांच सीबीआई से कराने और मॉनिटरिंग हाईकोर्ट से करा दें. हिम्मत है तो स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाएं'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर हमला और JDU नेता की हत्या पर बोले SSP पटना, कहा- 'पुलिस गंभीरता से कर रही जांच'

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपराधियों को सहायता देते हैं. ये लोग सत्ता पाने के लिए कोई भी कुकर्म कर सकते हैं. एमएलसी के चुनाव में सभी पार्टियों ने शराब माफिया, जमीन माफिया और शिक्षा माफिया को टिकट दिया है. अब लगभग व्यापारी बिहार से पलायन कर रहे हैं, बिहार में सभी सरकारी जमीन पर पॉलीटिशियन और माफियाओं ने कब्जा कर लिया है.

बता दें कि बीते सोमवार की रात में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दानापुर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित किया है. जो इस मामले की जांच करेगी. पुलिस ने चार अज्ञात अपराधियों पर हत्या का केस दर्ज किया है. चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है. पुलिस जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर चल रहे विवाद के अलावा चुनावी रंजिश समेत कई पहलुओं पर इस हत्याकांड की जांच कर रही है. वहीं, दीपक कुमार मेहता की पत्नी शिल्पी देवी ने किसी से भी दुश्मनी की बात से इनकार किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.