पटना: राजधानी में जलजमाव के बीच फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव लगातार लगे हुए हैं. पप्पू यादव पटना के कई इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत अभियान चला रहे हैं. उन्होंने पटना के बाजार समिति, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग में फंसे लोगों के बीच जाकर दूध, खाना और दवा का भी वितरण किया.
सुबह से ही टैक्टर पर सामान लेकर पप्पू यादव लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इनके कार्यकर्ता हर इलाके में जाकर लोगों को खाने-पीने का सामान दे रहे हैं. वे मुख्य सड़कों के अलावा भीतर की कॉलोनियों में भी पहुंच रहे हैं. पप्पू यादव के पटना स्थित आवास पर पीड़ितों के लिए खाना बनाया जा रहा है. राहत सामग्री ट्रैक्टर से प्रभावित इलाकों में खाना-पानी और जरूरत के सामान भेजे जा रहे हैं.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आ रहे लोग
जाप कार्यकर्ता अपने स्तर पर लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं. जरूरतमंद लोगों को पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद की जा रही है. इनके साथ अब अन्य पार्टियों के लोग भी जुड़ने लगे हैं. आरएसएस के कार्यकर्ता भी पप्पू यादव को मदद पहुंचाने पहुंचे हैं. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये एक शिक्षक ने अपनी एक महीने की तनख्वाह दे दी.
अपने परिवार की मदद कर रहा हूं- पप्पू यादव
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार का हर एक परिवार उनके परिवार जैसा है. इसलिये वो किसी गैर की नहीं बल्कि अपने परिवार की मदद कर रहे हैं. एक बेटा जो अपनी मां के लिये करता है वही दायित्व वो निभा रहे हैं. बता दें कि आज लगातार छठा दिन है जब पप्पू यादव लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं.
सुशील मोदी पर निशाना
सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस आफत की घड़ी में जो काम नेताओं की करना चाहिए वो आम इंसान कर रहा रहा है. कोई अपनी एक महिने की तनख्वाह दे रहा है तो कोई पॉकेट मनी देकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है. सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ से निकलने के बाद सुमो ने पीछे पलट कर भी नहीं देखा कि जनता किस हालत में है. बता दें कि आज पप्पू यादव राजेंद्र नगर में भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने जा रहे हैं.