ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने BJP कार्यक्रम पर कसा तंज- 'ये लोग तो पटना में 20-25 करोड़ का झंडा लगा दिए' - ईटीवी भारत

बीजेपी की सात मोर्चों की पटना में बैठक पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने करारा प्रहार किया (Pappu Yadav Attack On BJP) है. उन्होंने कहा है कि लोग को भटकाने से काम नहीं चलेगा. मुद्दों पर बात करनी होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Pappu Yadav
Pappu Yadav
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 1:53 PM IST

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चों की दो दिन की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP All Seven Fronts Meeting) बिहार की राजधानी पटना में हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो भी किया है. अब इस बैठक पर जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav JAP) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पटना में जुमलेवाजी वाले लोग आए हैं. बीजेपी वालों ने तो पटना में 20-25 करोड़ का झंडा लगा दिया है.

ये भी पढ़ें - LIVE: पटना में JP नड्डा का रोड शो, स्वागत की जबर्दस्त तैयारियां.. जोश में BJP कार्यकर्ता

''बीजेपी के लोग बिहार में सुखाड़, बेरोजगारी, अपराधी और अग्निवीर जैसे मुद्दों के ऊपर इमरजेंसी बैठक बुलाकर चर्चा करें. बिहार महंगाई से जूझ रहा है, अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है, प्रत्येक जिलों में हत्या लूट जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. करोड़ों रुपए प्रचार के नाम पर पैसा बहाने से कोई फायदा आम जनता को होने नहीं जा रहा है. अब खाने वाले वस्तु पर भी जीएसटी लग गया है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. हर तबका परेशान है लेकिन बीजेपी को परेशानियों से कोई मतलब नहीं है.''- पप्पू यादव, जाप प्रमुख


'बिहार को सूखा क्षेत्र घोषित करे सरकार' : एक निजी कार्यक्रम के दौरान मसौढ़ी पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में किसान परेशान हैं. पूरे प्रदेश सुखाड़ क्षेत्र घोषित करना चाहिए. डीजल अनुदान बंद करके बिजली बिल माफ करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. जाप प्रमुख ने कहा कि अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है.

30 जुलाई को जेपी नड्डा का कार्यक्रमः बता दें कि बीजेपी की इस बड़ी बैठक में पहले दिन भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. पटना हाई कोर्ट के समीप अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वह वहां से जेपी गोलंबर तक रोड शो भी किए हैं. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ भारत सरकार के कई मंत्री और बिहार सरकार में भाजपा के कई मंत्री भी रोड शो में भाग लिए. उसके बाद जेपी नड्डा 30 जुलाई को ही 4:00 बजे से संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रम को पटना के ज्ञान भवन में संबोधित करेंगे.

31 जुलाई को अमित शाह का कार्यक्रमः दूसरे दिन समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मौजूद रहेंगे. उसी दिन शाम में 6:00 से 8:00 बजे तक अन्य राज्यों के जो नेता यहां पहुंचेंगे वे उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भाग लेने जो बाहर से पहुंचेंगे उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है. उसी दिन रात में 10:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चों की दो दिन की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP All Seven Fronts Meeting) बिहार की राजधानी पटना में हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो भी किया है. अब इस बैठक पर जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav JAP) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पटना में जुमलेवाजी वाले लोग आए हैं. बीजेपी वालों ने तो पटना में 20-25 करोड़ का झंडा लगा दिया है.

ये भी पढ़ें - LIVE: पटना में JP नड्डा का रोड शो, स्वागत की जबर्दस्त तैयारियां.. जोश में BJP कार्यकर्ता

''बीजेपी के लोग बिहार में सुखाड़, बेरोजगारी, अपराधी और अग्निवीर जैसे मुद्दों के ऊपर इमरजेंसी बैठक बुलाकर चर्चा करें. बिहार महंगाई से जूझ रहा है, अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है, प्रत्येक जिलों में हत्या लूट जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. करोड़ों रुपए प्रचार के नाम पर पैसा बहाने से कोई फायदा आम जनता को होने नहीं जा रहा है. अब खाने वाले वस्तु पर भी जीएसटी लग गया है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. हर तबका परेशान है लेकिन बीजेपी को परेशानियों से कोई मतलब नहीं है.''- पप्पू यादव, जाप प्रमुख


'बिहार को सूखा क्षेत्र घोषित करे सरकार' : एक निजी कार्यक्रम के दौरान मसौढ़ी पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में किसान परेशान हैं. पूरे प्रदेश सुखाड़ क्षेत्र घोषित करना चाहिए. डीजल अनुदान बंद करके बिजली बिल माफ करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. जाप प्रमुख ने कहा कि अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है.

30 जुलाई को जेपी नड्डा का कार्यक्रमः बता दें कि बीजेपी की इस बड़ी बैठक में पहले दिन भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. पटना हाई कोर्ट के समीप अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वह वहां से जेपी गोलंबर तक रोड शो भी किए हैं. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ भारत सरकार के कई मंत्री और बिहार सरकार में भाजपा के कई मंत्री भी रोड शो में भाग लिए. उसके बाद जेपी नड्डा 30 जुलाई को ही 4:00 बजे से संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रम को पटना के ज्ञान भवन में संबोधित करेंगे.

31 जुलाई को अमित शाह का कार्यक्रमः दूसरे दिन समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे और समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मौजूद रहेंगे. उसी दिन शाम में 6:00 से 8:00 बजे तक अन्य राज्यों के जो नेता यहां पहुंचेंगे वे उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भाग लेने जो बाहर से पहुंचेंगे उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है. उसी दिन रात में 10:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.