पटना: जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर मधेपुरा पुलिस को सौंप दिया है. मधेपुरा पुलिस पप्पू यादव को लेकर पटना से मधुपरा के लिए निकल गई है. पटना के गांधी मैदान थाने से जाने से पहले पप्पू यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार जमकर हमला बोला. साथ ही लालू यादव से अपील भी की.
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी अब तो ठंडक पहुंच गई होगी आपको. कोई नहीं, मेरा परिवार है तो आपका भी है. मेरे लिए पूरा बिहार परिवार है. जनता की सेवा के लिए हम जान दे देंगे, लेकिन पिछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि मैं तो जेल जा रहा हूं लेकिन इतना ही कहूंगा कि यह वक्त लड़ने और झगड़ने का नहीं है. पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख पप्पू यादव से अपील की और कहा कि, तेजस्वी यादव को सड़क पर उतारिए. अस्पताल में भेजिए, इस काम में जाप के कार्यकर्ता उनका साथ देंगे.
ये भी पढ़ें: बक्सर प्रशासन ने यूपी-बिहार बॉर्डर किया सील, महादेव घाट पर बिछाया गया जाल
''आज मेरा टेस्ट भी निगेटिव आया है और अगर मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ और मेरे साथ कोई हादसा होता है, तो इसके लिए नीतीश कुमार जी आप जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि मुझे मरने का डर होता तो मैं अपने ऑपरेशन के बाद बेड रेस्ट को छोड़कर अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के बीच दवाई, कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर और श्मशान तक में लोगों की मदद नहीं कर रहा होता. नीतीश कुमार अब आप 71 की उम्र में ये कहना बंद कर दीजिए, कि आप न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया. नीतीश जी अगर मेरे मरने से बिहार की जनता की जान बचती है, तो ऐसे सौ जान कुर्बान.'' - पप्पू यादव, जाप प्रमुख
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी जितना दम आपने भाजपा के इशारे पर मुझे जेल भेजने में लगाया है, उतना दम अगर आप अस्पतालों में लगा देते तो आज यह नौबत ही नहीं आती. पप्पू यादव ने तमाम विपक्ष से मिले सपोर्ट का आभार व्यक्त किया और लालू यादव से अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार को बचाने में संघर्ष तेज करें. एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर आज हम जेल में है तो तेजस्वी यादव सड़क पर उतरें, अस्पतालों में दवा लेकर जाएं, लोगों को बेड उपलब्ध कराएं. हमारे लोग हमेशा उनके साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव गिरफ्तार, पटना से मधेपुरा ले गई पुलिस
बता दें कि पप्पू यादव कोरोना काल में अस्पताल, श्मशान से लेकर जिलों में घूमकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे. वे सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे थे. 7 मई को छपरा में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के गांव अमनौर में 25 से अधिक एंबुलेंस ढंककर रखने का मामला उजागर किया था. जो काफी चर्चा में है.