ETV Bharat / state

महाराष्ट्र और चेन्नई की तर्ज पर पटना में भी 'पप्पू चायवाला' कैफे की शुरुआत - पटना में भी पप्पू चायवाला कैफे की शुरुआत

चाय दुकान के प्रोपराइटर सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने चाय के लजीज फ्लेवर तैयार कर पहले महाराष्ट्र में तो दूसरा चेन्नई में और तीसरा पटना में टी स्टॉल खोला है. उनके टी स्टॉल में कटिंग चाय और मसालेदार चाय की डिमांड सबसे ज्यादा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना में भी महाराष्ट्र और चेन्नई की तर्ज पर पप्पू चायवाला कैफे की शुरुआत की गई है. जहां अलग-अलग वैरायटी की काफी स्वादिष्ट चाय मिलती है. ये टी स्टॉल गांधी मैदान रिजेंट सिनेमा के पास खोला गया है. जहां चाय के शौकीन पहुंचकर उसकी चुस्कियों का लुत्फ उठाते हैं.

पटना
फिल्मी स्टाइल में किया गया है डेकोरेशन

बता दें कि इस टी स्टॉल को बॉलीवुड की थीम के अनुसार डेकोरेट किया गया है. वहीं, पप्पू चायवाले की चाय काफी महंगी है. इसके बावजूद लोग दूर-दराज से आकर यहां चाय की चुस्कियां लेते हैं. इस टी स्टॉल पर कटिंग चाय की शुरुआत 30 रुपये से होती है तो पप्पू की चाय 55 रुपये से शुरू होती है. सुलेमानी चाय की कीमत 75 रुपये रखी गई है, तो ग्रीन टी भी इस स्टॉल पर 75 रुपये में उपलब्ध है. पप्पू चाय वाले के स्टॉल पर सबसे महंगी चाय है चाय फ्लैश, जिसकी कीमत 150 रुपये है. लोग बाग चाय का लुफ्त उठाने के लिए भी दूरदराज से पप्पू चाय वाला की दुकान पर पहुंचते हैं.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटिंग और मसालेदार चाय की डिमांड ज्यादा
इस चाय दुकान के बारे में चाय दुकान के प्रोपराइटर सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने चाय के लजीज फ्लेवर तैयार कर पहले महाराष्ट्र में तो दूसरा चेन्नई में और तीसरा पटना में टी स्टॉल खोला है. उनके टी स्टॉल में कटिंग चाय और मसालेदार चाय की डिमांड सबसे ज्यादा है. वहीं, टी स्टॉल में साफ सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है. चाय के साथ-साथ इस टी स्टॉल में स्नेक्स के भी प्रबंध किए गए हैं. इस टी स्टाल पर चाय पी रहे कई लोगों ने बताया कि यहां की चाय का स्वाद अदभुत है.

पटना: राजधानी पटना में भी महाराष्ट्र और चेन्नई की तर्ज पर पप्पू चायवाला कैफे की शुरुआत की गई है. जहां अलग-अलग वैरायटी की काफी स्वादिष्ट चाय मिलती है. ये टी स्टॉल गांधी मैदान रिजेंट सिनेमा के पास खोला गया है. जहां चाय के शौकीन पहुंचकर उसकी चुस्कियों का लुत्फ उठाते हैं.

पटना
फिल्मी स्टाइल में किया गया है डेकोरेशन

बता दें कि इस टी स्टॉल को बॉलीवुड की थीम के अनुसार डेकोरेट किया गया है. वहीं, पप्पू चायवाले की चाय काफी महंगी है. इसके बावजूद लोग दूर-दराज से आकर यहां चाय की चुस्कियां लेते हैं. इस टी स्टॉल पर कटिंग चाय की शुरुआत 30 रुपये से होती है तो पप्पू की चाय 55 रुपये से शुरू होती है. सुलेमानी चाय की कीमत 75 रुपये रखी गई है, तो ग्रीन टी भी इस स्टॉल पर 75 रुपये में उपलब्ध है. पप्पू चाय वाले के स्टॉल पर सबसे महंगी चाय है चाय फ्लैश, जिसकी कीमत 150 रुपये है. लोग बाग चाय का लुफ्त उठाने के लिए भी दूरदराज से पप्पू चाय वाला की दुकान पर पहुंचते हैं.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटिंग और मसालेदार चाय की डिमांड ज्यादा
इस चाय दुकान के बारे में चाय दुकान के प्रोपराइटर सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने चाय के लजीज फ्लेवर तैयार कर पहले महाराष्ट्र में तो दूसरा चेन्नई में और तीसरा पटना में टी स्टॉल खोला है. उनके टी स्टॉल में कटिंग चाय और मसालेदार चाय की डिमांड सबसे ज्यादा है. वहीं, टी स्टॉल में साफ सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है. चाय के साथ-साथ इस टी स्टॉल में स्नेक्स के भी प्रबंध किए गए हैं. इस टी स्टाल पर चाय पी रहे कई लोगों ने बताया कि यहां की चाय का स्वाद अदभुत है.

Intro:अगर आप चाय पीने के शौकीन है और आपको कई किस्म की चाय पीनी है तो आप सीधे चले आइए पटना के रिजल्ट सिनेमा स्थित पप्पू चाय वाले की दुकान पर दरअसल पप्पू चायवाला के टी स्टॉल में हर वैरायटी की चाय मिलती है और चाय के शौकीन लोग यहां पहुंचकर लुफ्त उठा कर चाय की चुस्कियां लेते दिखते है हालाकी पप्पू चाय वाले की चाय काफी महंगी है बावजूद उसके लोग दूर-दराज से आकर यहां चाय की चुस्कियां जरूर लेते हैं


Body:चेन्नई महाराष्ट्र के बाद चाय वाले ने अपने स्टॉल पटना के रिजल्ट सिनेमा परिसर में भी खोली है पूरे स्टॉल को बॉलीवुड के थीम के अनुसार डेकोरेट किया गया है और इस चाय वाले की दुकान पर कटिंग चाय की शुरुआत 30 रूपए से होती पप्पू की चाय ₹55 से शुरू होती है वह इस स्टॉल पर सुलेमानी चाय की कीमत 75 रु रखी गई है तो ग्रीन टी वि इस स्टॉल पर 75 रु में उपलब्ध वही पप्पू चाय वाले के स्टॉल पर सबसे महंगी चाय ,चाय फ्लैश की कीमत 150 रु है और लोग बाग चाय का लुफ्त उठाने दूरदराज से पप्पू की चाय दुकान पर पहुंच रहे है ....


Conclusion:पप्पू चाय दुकान के प्रोपराइटर सतीश कुमार बताते हैं उन्हें यह आइडिया तब आया जब कॉलेज में पढ़ा करते थे दोस्तों के साथ चाय पीने एक टी स्टॉल पर जाया करते थे और उसकी स्टाल पर चाय बनाने वाले का नाम पप्पू था और वहीं से सतीश को यह आइडिया आया और धीरे-धीरे उसने लजीज चायो का फ्लेवर तैयार कर पहले महाराष्ट्र में तो दूसरा चेन्नई में और तीसरा पटना में टी स्टॉल खोला सतीश बताते हैं कि उनके टी स्टॉल में कटिंग चाय और मसालेदार चाय की डिमांड सबसे ज्यादा है और खास करके यहां ग्राहकों के आर्डर करने के बाद उनकी चाय बनाई जाती है टी स्टॉल में खास करके साफ सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है और चाय के साथ साथ इस टी स्टॉल में स्नेक्स के भी प्रबंध किए गए हैं वेस्टीज टोल पर आने वाले ग्राहक बताते हैं कि यहां की चाय का स्वाद ऐसा है कि लोग एक बार पीने के बाद इसी ट्री स्टॉल पर आने के लिए विवश हो जाते हैं इस टी स्टाल पर चाय पी रहे कई लोगों ने बताया कि वह लगातार कई दिनों से यही कि चाय पी कर अपनी सुबह की शुरुआत करते हैं....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.