ETV Bharat / state

पटना: बीजेपी कार्यालय में पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक, आगामी निकाय चुनाव पर नेताओं ने की चर्चा - BJP candidate in panchayati election

राजधानी स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक की गई. इसमें प्रदेश भर में होने वाले आगामी निकाय चुनावों को लेकर पार्टी के नेताओं ने मंथन किया. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी महिलाओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:50 AM IST

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का मंत्रियों के साथ व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, मांगे माफी: निखिल आनंद

महिला और एससी-एसटी कार्यकर्ताओं को देगी पार्टी बढ़ावा
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जिला परिषद चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी महिला कार्यकर्ताओं और एससी/एसटी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पंचायत चुनाव और जिला परिषद के चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़ा करेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर

बीजेपी में नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद
वहीं, पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार से भाई-भतीजावाद को प्रोत्साहित नहीं करेगी.

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव दलगत नहीं होता है. फिर भी बीजेपी ने इस बार प्रयोग के रूप में जिला परिषद के चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्थन देकर मैदान में उतारने का फैसला किया है. अब देखना है कि पार्टी की यह मुहिम कार्यकर्ताओं को कितना प्रतिनिधित्व दिला पाती है.

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का मंत्रियों के साथ व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, मांगे माफी: निखिल आनंद

महिला और एससी-एसटी कार्यकर्ताओं को देगी पार्टी बढ़ावा
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जिला परिषद चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी महिला कार्यकर्ताओं और एससी/एसटी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पंचायत चुनाव और जिला परिषद के चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़ा करेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर

बीजेपी में नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद
वहीं, पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार से भाई-भतीजावाद को प्रोत्साहित नहीं करेगी.

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव दलगत नहीं होता है. फिर भी बीजेपी ने इस बार प्रयोग के रूप में जिला परिषद के चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्थन देकर मैदान में उतारने का फैसला किया है. अब देखना है कि पार्टी की यह मुहिम कार्यकर्ताओं को कितना प्रतिनिधित्व दिला पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.