पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड (Elections in Masaudhi and Punpun Blocks) में 6ठवें चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. जिसका चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को थम गया. पंचायत चुनाव प्रचार (Panchayat Election Campaign) के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया और लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. दोनों प्रखंडों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना: यही रात अंतिम यही रात भारी, हर खेमे में बेचैनी
बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के सभी 17 और पुनपुन प्रखंड के 13 पंचायतों में 3 नवंबर यानी बुधवार को होगा. चुनाव को प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों ने सभी प्रकार के हथकंडे अपनाये. वहीं, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने शक्ति परीक्षण करते हुए जुलूस निकालकर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.
आगामी 3 नवंबर को मसौढ़ी एवं पुनपुन प्रखंड में मतदान होना है. दोनों प्रखंडो में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन गंभीर है और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियां की जा रही है. वहीं, प्रत्याशी गांव-गांव में जाकर वोटरों को लुभाने में अभी तक जुटे थे. आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर गांव में हर प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में गांव-गांव में भ्रमण करते दिखे. सभी प्रत्याशी वोटरों को विकास के नाम पर वोट मांगते दिखे. इस चुनाव में उम्मीदवारों ने विकास को अपना एजेंडा बताया.
ये भी पढ़ें- गांधी मैदान धमाका केस: 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास, 2 को 10-10 साल, 1 को 7 साल की जेल