पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के ग्यारहवें चरण के लिए नामांकन जारी है. गुरुवार को दानापुर अनुमंडल (Danapur Sub-Division) में जिला परिषद सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी समेत मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच और सरपंच पद के लिए कुल 249 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा है.
ये भी पढ़ें: पति के साथ एक साल से घूम-घूमकर लोगों से वोट मांगती थीं समदेईया देवी, 8254 मतों से जीतकर बनीं जिला पार्षद
दानापुर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार से दानापुर और मनेर प्रखंड के दो-दो जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दानापुर में पहले दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जबकि मनेर से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया
निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विक्रम विरकर और डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. दानापुर भाग संख्या तीन से सविता देवी और विभा देवी और भाग संख्या 4 से समीर शंकर, धर्मेंद्र राय, शिव वचन प्रसाद चंद्रवंशी और शंकर मंडल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि मनेर जिला परिषद निर्वाचन संख्या एक से ममता कुमारी व सुमन देवी व भाग संख्या दो से नीलू देवी सहित 12 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: रिकॉर्ड मतों से जीतीं मुंगेर की साधना सिंह यादव, सुनीता देवी को 8295 वोट से हराया
दानापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के 13 पंचायतों में ग्यारहवां चरण में आगामी 12 दिसंबर को मतदान होना है. गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कुल 249 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया है. वहीं जिला परिषद के 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है.