पटना: शनिवार रात बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर तैनात दारोगा बिपिन कुमार सिंह को गोली मारकर फ़रार हुए 2 अपराधियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में संलिप्त बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग गांव से पिंटू यादव और सिंटू को 1 मैगजीन और 5 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि शनिवार देर रात खुली दुकान को बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मी को दुकानदार ने बंधक बना लिया. उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे एसआई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. मामला बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास का है. गोली लगने से एसआई की हालत गंभीर बनी हुई है.
सिपाही को छुड़ाने पहुंचे एसाआई को आरोपी ने मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात एक सिपाही बाढ़ रेलवे स्टेशन समीप एक पान के गुमटी को बंद कराने पहुंचा था. जिसके बाद सिपाही की दुकानदार से बहस हो गई. जिसमें दुकानदार ने उक्त सिपाही को बंधक बना लिया. सिपाही को छुड़ाने जब स्थानीय एसआई पहुंचे तो अपराधियों ने एसआई विपिन कुमार सिंह को गोली मार दी.
यह भी पढे़: इलाज के नाम पर कोरोना पेशेंट से ठगी करने वाला गिरफ्तार, PMO से की थी पीड़ित ने शिकायत
एसआई की हालत नाजुक, पीएमसीएच में भर्ती
गोली लगने से घायल एसआई विपिन सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन छापेमारी अभियान चला रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी दयाचक निवासी बताया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक घायल एसआई के शरीर से डॉक्टरों ने गोली निकाल ली है. एसआई विपिन सिंह की हालत अब स्थिर बनी हुई है.