ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना के पत्रकारनगर में पान दुकानदार को गोली मारकर हत्या - पत्रकारनगर थाना क्षेत्र

बिहार की राजधानी पटना में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने दुकानदार को गोली क्यों मारी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.

Patna Patrakarnagar Thana
Patna Patrakarnagar Thana
author img

By

Published : May 28, 2023, 8:05 PM IST

पटना : राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पुल के नीचे का है. जहां बेलगाम अपराधियों ने पान दुकानदार को गोलियों से भून दिया. उसके सीने में दो गोली मारी गई. जिससे पान दुकानदार वहीं गिर पड़ा. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: ब्यूटी पार्लर में मेकअप ले रही दुल्हन को सिपाही ने मारी गोली, जानें मामला

पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या : वारदात की सूचना मिलने के बाद पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पान के दुकानदार को गोली क्यों मारी गई है पुलिस इसकी वजह तलाश रही है. पान के शॉपकीपर का नाम साहिल ऊर्फ राजा है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस हत्याकांड के बाद लोग डरे सहमे हुए हैं.

कुछ ही दूरी पर दूसरी वारदात: इस वारदात से महज 10 कदम की दूरी पर दूसरी घटना भी हुई. वहां भी एक शख्स को गोली मारी गई थी. दूसरे शख्स गोली लगने से जख्मी हो गया है. इस मामले में पुलिस की जांच और कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. कुछ ही दूरी पर दो घटनाएं होतीं हैं और पुलिस सुराग के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. जबकि दावे यही रहते हैं कि उनकी पुलिस गश्ती अभियान चलाती है. ऐसे पॉश इलाके में ऐसी घटनाएं होने पर सवाल खड़े होते हैं.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: बहरहाल, पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गोली मारने वाले अपराधियों तक पुलिस की टीम पहुंच जाएगी. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी भोला राय हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं. देखना ये है कि इस मामले में पत्रकार नगर थाने की पुलिस किस तरह से बदमाशों को पकड़ने में कामयाब होती है.

पटना : राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पुल के नीचे का है. जहां बेलगाम अपराधियों ने पान दुकानदार को गोलियों से भून दिया. उसके सीने में दो गोली मारी गई. जिससे पान दुकानदार वहीं गिर पड़ा. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: ब्यूटी पार्लर में मेकअप ले रही दुल्हन को सिपाही ने मारी गोली, जानें मामला

पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या : वारदात की सूचना मिलने के बाद पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पान के दुकानदार को गोली क्यों मारी गई है पुलिस इसकी वजह तलाश रही है. पान के शॉपकीपर का नाम साहिल ऊर्फ राजा है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस हत्याकांड के बाद लोग डरे सहमे हुए हैं.

कुछ ही दूरी पर दूसरी वारदात: इस वारदात से महज 10 कदम की दूरी पर दूसरी घटना भी हुई. वहां भी एक शख्स को गोली मारी गई थी. दूसरे शख्स गोली लगने से जख्मी हो गया है. इस मामले में पुलिस की जांच और कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. कुछ ही दूरी पर दो घटनाएं होतीं हैं और पुलिस सुराग के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. जबकि दावे यही रहते हैं कि उनकी पुलिस गश्ती अभियान चलाती है. ऐसे पॉश इलाके में ऐसी घटनाएं होने पर सवाल खड़े होते हैं.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: बहरहाल, पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गोली मारने वाले अपराधियों तक पुलिस की टीम पहुंच जाएगी. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी भोला राय हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं. देखना ये है कि इस मामले में पत्रकार नगर थाने की पुलिस किस तरह से बदमाशों को पकड़ने में कामयाब होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.