पटना: पाक महीना रमजान की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. फुलवारी शरीफ स्थित बिहार, झारखंड और उड़ीसा की प्रमुख इलामिक संस्था इमारत-ए-शरिया ने मंगलवार को शाम चांद का दीदार होने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए इमारत-ए-शरिया के महासचिव मौलाना शिब्ली कासमी ने बताया कि चांद दिख गया है. आज चांद रात है. कल से पहले रोजे की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें- पिता की रिहाई के लिए लालू की बेटी रोहिणी रखेंगी 30 दिन का रोजा
अपने घर पर रहकर करें इबादत
उन्होंने बताया कि इस बार रोजे के दौरान कोरोना है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का भी मुसलमान भाई पालन करें. अपने घर में ही रह कर अल्लाह की इबादत करें. कोरोना महामारी से बचकर रोजा और इबादत करें. ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके और कोरोना महामारी से भी लोग बचे रहें.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं बधाईयां
चांद देखे जाने के बाद लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. बता दें कि रमजान के महीने में मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं. सुर्योदय से सूर्यास्त तक भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करते हैं.
यह भी पढ़ें-प्रभारी कुलपतियों के भरोसे विश्वविद्यालयों में चलाया जा रहा काम, शिक्षा व्यवस्था हो रही प्रभावित