ETV Bharat / state

पटना: पैक्स अध्यक्ष ने अनाज का नहीं किया भुगतान, किसानों ने दर्ज कराई प्राथमिकी - no payment to farmers

किसानों ने बताया कि उनको पैक्स अध्यक्ष और प्रबन्धकारणी समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पटना के सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय से मिला है. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-2015 से उनको उनके 928 क्विंटल धान क्रय का भुगतान नहीं किया गया है.

PACS chairman did not give payment to the farmers in patna
किसानों को नहीं मिला भुगतान
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:05 PM IST

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत खपुरी गांव के 9 किसानों ने सदावेह डोरवा गांव के पैक्स अध्यक्ष शीत बसंत कुमार सहित प्रबंधकारणी समिति के सभी सदस्यों पर धान क्रय के बाद भुगतान नहीं देने का आरोप लगाया है. इस पर किसानों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारणी समिति के सदस्यों पर दुल्हिन बाजार थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

नहीं मिला है धान क्रय का भुगतान
किसानों ने बताया कि उनको पैक्स अध्यक्ष और प्रबन्धकारणी समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पटना के सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय से मिला है. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-2015 से उनको उनके 928 क्विंटल धान क्रय का भुगतान नहीं किया गया है.

पैक्स अध्यक्ष की ओर से किसानों को नहीं मिला भुगतान

'पैक्स अध्यक्ष देते हैं सिर्फ आश्वासन'
खपुरी गांव के पीड़ित किसानों का कहना है कि 5 सालों से पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार उन सभी को आश्वासन देते रहे कि उनको उनके पैसे जल्दी मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वे सरकार से पैसे नहीं मुहैया होने का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहे हैं. वहीं, पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत खपुरी गांव के 9 किसानों ने सदावेह डोरवा गांव के पैक्स अध्यक्ष शीत बसंत कुमार सहित प्रबंधकारणी समिति के सभी सदस्यों पर धान क्रय के बाद भुगतान नहीं देने का आरोप लगाया है. इस पर किसानों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारणी समिति के सदस्यों पर दुल्हिन बाजार थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

नहीं मिला है धान क्रय का भुगतान
किसानों ने बताया कि उनको पैक्स अध्यक्ष और प्रबन्धकारणी समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पटना के सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय से मिला है. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-2015 से उनको उनके 928 क्विंटल धान क्रय का भुगतान नहीं किया गया है.

पैक्स अध्यक्ष की ओर से किसानों को नहीं मिला भुगतान

'पैक्स अध्यक्ष देते हैं सिर्फ आश्वासन'
खपुरी गांव के पीड़ित किसानों का कहना है कि 5 सालों से पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार उन सभी को आश्वासन देते रहे कि उनको उनके पैसे जल्दी मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वे सरकार से पैसे नहीं मुहैया होने का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहे हैं. वहीं, पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सहकारिता पदाधिकारी पटना के निर्देश पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दुल्हिन बाजार चन्दन कुमार पांडेय ने सदावेह डोरवा पंचायत के तत्कालिक पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार पर 9 किसानों का धान क्रय के बाद पैसा गवन करने के आरोप में प्रंबधकारणी समिति सदस्यों पर दुल्हिन बाजार थाना में प्रथमिकी कराया गया है ।


Body:पटना दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत सदावेह डोरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार सहित प्रबन्धकारणी समिति के सभी सदस्यों पर खपुरी गांव के 9 किसानों का लगभग 928 किवंटल धान क्रय के पश्चात भुगतान नही करने के कारण तत्कालिक अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण प्रबन्धकारणी समिति पर प्रथमिकी दर्ज कराने का जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना से आदेश प्राप्त हुआ है ,उसी आलोक में दुल्हिन बाजार प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय ने दुल्हिन बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
उन्होंने बताया की उपयुक्त विषयक जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना के द्वारा आदेश दिया गया कि 2014/2015 वर्ष का खपुरी गांव के 9 किसानों का 928 क्विंटल धान क्रय के पश्चात किसानों को आज तक धान की राशि नही दिया गया है ।
खपुरी गांव के पीड़ित किसान रामप्रकाश शर्मा ने बताया की 5 वर्षो से पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार ने हम सभी पीड़ित किसानों को अस्वाशन देते रहे कि जल्द आपलोगो का पैसा मिलजेगा ,उन्होंने किसानों को सरकार से पैसा नही मुहैया होने का बहाना बनाकर टाल मटोल करते रहे ,किसान रामप्रकाश ने बताया की हम सभी 9 पीड़ित किसान न्याय के लिए न्ययालय का सरन में जाकर शिकायत दर्ज कराया है ,उसी के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश के बाद सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय ने दुल्हिन बाजार थाना में केस दर्ज कराया है ।


Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने प्रथमिकी दर्ज होने का पुष्टि करते हुए बताया कि संज्ञान में आया है कि दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के खपुरी गांव के किसानों का धान क्रय करने के बाद तत्कालिक पैक्स अध्यक्ष शीत बसन्त कुमार ने राशि का भुकतान नही किया था उसी के खिलाफ सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चन्दन कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराए है ,पुलिस केस में लगाये गए हर आरोप पर जांच कर रही है जो आवश्यक होगा कानून के तहत करवाई होगा ।
बाइट
1 पीड़ित किसान (रामप्रकाश शर्मा )
2पालीगंज DSP(मनोज कुमार पांडेय)
3पी टी सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.