पटना: बिहार में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के मरीजों में हाहाकार मचा है. NMCH के बाद अब IGIMS में भी अब ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी हो गयी है. इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक एनआर विस्वास ने पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. निदेशक के मुताबिक अब IGIMS में सिर्फ 4 घंटे ही मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा सकता है.
निदेशक ने अपने पत्र में लिखा है कि जिन एजेंसी को ऑक्सीजन पहुंचाने की जिम्मेवारी मिली है वो समय से ये काम नहीं कर रहा है, जिससे संस्थान में मरीजों की जान खतरे में है और अगर रात 10 बजे तक ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो सैकड़ों मरीजों की जान खतरे में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप
बता दे कि IGIMS में कुल 120 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन 450 ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता है. वहीं, बिहार के बड़े अस्पताल में शामिल NMCH में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. ऑक्सीजन कम होने से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में अभी भी 290 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. NMCH के अधीक्षक ने डीएम को 'त्राहिमाम' संदेश लिखा है.