पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है. इस पर काबू पाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ-साथ अन्य लोग भी अपने तरीके से भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस क्रम में मारवाड़ी सेवा समिति की तरफ से मेडिकल ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत की गई है.
यहां कोरोना मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए कई वॉलिंटियर्स भी तैनात रहेंगे, जो 10 मिनट में जरूरतमन्दों तक ऑक्सीजन पहुंचाएंगे. मेडिकल सिलेंडर बैंक खोलने का मुख्य मकसद है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में किसी इंसान की मौत ऑक्सीजन की कमी से न हो.
ऑक्सीजन की कमी होगी पूरी
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने और पर्याप्त मात्रा में जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचे इसके लिए मारवाड़ी सेवा समिति ने 21 सिलेंडर के साथ मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की है. समिति के लोगों का कहना है कि इससे बहुत से लोगों को मदद मिलेगी और ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत भी नहीं होगी.