पटना: उर्दू के प्रचार-प्रसार और उस को बढ़ावा देने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हिंदी भवन में सेमिनार और कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कई कवियों ने उर्दू की कविताएं सुनाकर हिंदी भवन सभागार में बैठे लोगों को उर्दू का महत्व बताया.
जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तो वहीं जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के दौरान उर्दू भाषा के महत्व समाज में उर्दू की उपयोगिता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा
इस कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने उर्दू के प्रति अपने अपने विचार भी व्यक्त किए. कार्यक्रम में मौजूद वर्तमान परिवेश में उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को कैसे बढ़ावा दिया जाए. इस पर भी चर्चा की गई.