बांका: बांका के रिहायशी इलाके में चमड़ा एवं हड्डी का गोदाम के दुर्गंध से लोगों को निजात मिल गई है.अमरपुर बस स्टैंड चौक के समीप वार्ड संख्या दस में अवैध रूप से संचालित चमड़ा एवं हड्डी गोदाम की शिकायत मिली थी. सीओ वत्सांक कुमार ने टीम के साथ जांच की और संचालक को तीन घंटे के अंदर गोदाम को बंद करने का निर्देश दिया.
बांका में हड्डी और चमड़ा गोदाम बंद: दरअसल, मरे जानवर का चमड़ा एवं हड्डी को जमाकर यहां से कोलकाता एवं अन्य शहरों में भेजा जाता है. गोदाम होने से पूरे मोहल्ला में दुर्गंध फैला रहता है. इसकी को लेकर मोहल्ला के समाजसेवी मो. तन्नू, मो. अकबाल, राहुल साह सहित अन्य मोहल्ला के लोगों ने डीएम से लिखित शिकायत की थी. जिसको लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से चमड़ा एवं हड्डी गोदाम संचालित करने को लेकर नोटिस जारी किया.
सीओ ने बंद करने का दिया निर्देश: नोटिस के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीओ वत्सांक कुमार, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह एवं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से जांच की. पदाधिकारी के टीम ने मोहल्ला के लोगों से भी पूछताछ की. गोदाम के प्रोपराइटर मों चांद का खोजबीन की गई, लेकिन मौके पर नहीं मिला. वहीं मों चांद को भाई मो. अफरोज उर्फ पिंटू को मौके पर बुलाकर तीन घंटे के अंदर गोदाम को बंद करने का निर्देश दिया.
लोगों ने डीएम से की थी शिकायत: मोहल्ला के लोगों ने गोदाम से निकलते दुर्गंध से गंभीर बीमारी का होने का खतरा बताया. साथ ही अविलंब गोदाम को बंद कराने का आग्रह किया. मोहल्ला के कई लोगों ने बताया कि चमड़ा गोदाम होने से पैनियानाथ बांध का भी पानी दूषित हो गया है. पिछले वर्ष पानी दूषित होने के कारण ही अधिकांश छठव्रती ने पैनियानाथ बांध में पूजा-अर्चना भी नहीं की.
"तीन घंटे के अंदर गोदाम से चमड़ा एवं हड्डी हटाने का आदेश दिया. अन्यथा गोदाम को सील करते हुए कानूनी कारवाई करने का भी चेतावनी दी." - सीओ वत्सांक कुमार, अमरपुर
ये भी पढ़ें
Murder In Banka: पैसा देने से मना किया तो बेटे ने पिता को दबिया से काट डाला
Banka News : बांका में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद