पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Legislative Assembly) हंगामे के साथ शुरू हुई. राजद मुख्यमंत्री से माफी मांगने (Nitish Kumar Should Apologize to Speaker) पर अड़ा है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Nitish Kumar Vs Vijay Sinha) आज आसन पर तो जरूर बैठे लेकिन विपक्ष मंगलवार को रात के अंधेरे में हुए समझौते पर जवाब मांग रहा था. विधानसभा अध्यक्ष ने कई बातें कहीं घटना पर दुख भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिलकर कहा है कि मेरी आसन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोई भावना नहीं थी. लेकिन इसके बाद भी आरजेडी नहीं माना और हंगामा जारी रहा.
पढ़ें- स्पीकर से नोकझोंक के सवाल पर कन्नी काट गए CM नीतीश.. बिना जवाब दिए चलते बने मुख्यमंत्री
आरजेडी ने किया हंगामा: आरजेडी के विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि जो घटना हुई है वह दुखद है. हम लोग चाहते हैं कि जो भी समझौता हुआ उसके बारे में स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. सदन में उसको लेकर हम लोग चर्चा चाहते हैं. मुख्यमंत्री आकर पूरे मामले में खेद व्यक्त करें. आरजेडी के साथ विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है किसी कीमत पर विधायिका को कमजोर नहीं होने देंगे. लेकिन इसके बाद भी विपक्ष वेल में पहुंचकर हंगामा करता रहा और अंत में सदन की कार्यवाही को स्थगित (Bihar Legislative Assembly Adjourned) कर देना पड़ा.
आरजेडी का सदन में बयान: आरजेडी विधायकों ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस तरह का व्यवहार किया गया था उससे पूरा सदन मर्माहत है. सदन इसपर जवाब चाहती है. क्या मुख्यमंत्री जी इस पर अपनी सफाई देंगे. इस मामले पर क्या हुआ सदन में बताया जाए. पहले इसपर कुछ निर्णय हो तब आप सदन चलाइए.
सदन में भड़के विजय चौधरी: वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इस आसन की ऊंचाई इतनी है कि कोई चाहकर भी इसको अपमानित नहीं कर सकता है. सरकार या मुख्यमंत्री की कभी ऐसी इच्छा हो नहीं सकती है. आसन को अपने पैरों से जिन्होंने रौंद डाला था वो आज आसन के सम्मान की बात कह रहे हैं.'
विधानसभा अध्यक्ष का सदन में बयान: सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि 'अब तक सत्र और उसकी बैठकों में आप लोगों के सहयोग से शत प्रतिशत कार्यवाही हुई है और शत प्रतिशत जवाब भी आया. ये आप सबकी सामूहिक उपलब्धि है. विगत दो तीन दिनों से जो गतिरोध आया है. आरंभ से ही सदन में जो कुछ हो रहा है उससे हम सभी वाकिफ हैं. हम सबों का प्रश्न पूछना सरकार का उत्तर देना आप सभी को संरक्षण देते हुए सदन का संचालन करना यही संसदीय परंपरा है. मैंने भी इसी परंपरा का निर्वहन किया है. अब जब मैं आसन में हूं किसी मामले में विरोधी दलों का विरोध और सरकार का उत्तर देते हुए आपा खोते हुए भी देखा हूं. आसन की विवशता है कि आम जनता के दुख दर्द का निपटारा सदन से हो सके इसका निर्वहन करना है. जो कुछ भी अप्रिय बातें हुई हैं उसपर सभी को गंभीरता से विचारना है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने अपना वक्तव्य दिया है. मेरी आप सभी से गुजारिश है कि सभी विधायिका को मजबूती और प्रशासनिक अराजकता के रोकते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.'
बोले डिप्टी सीएम- 'विपक्ष भूल गया 23 मार्च 2021 का काला दिन': तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 'आसन से जिस गौरवशाली परंपरा का आपने जिक्र किया और सदन पूरे राज्य का आईना है. हम सभी लोकतांत्रिक पद्धति से चुनकर आते हैं और राज्य के लोगों की सेवा करते हैं. आज विपक्ष के साथी जिस प्रकार से सदन के प्रति चिंतित हैं, लगता है कि वो 23 मार्च 2021 का वो दिन भूल गए, जब विपक्ष द्वारा किस प्रकार से आसन को रौंदा गया था. हमारे लिए वो काला दिवस था लेकिन उसके बाद भी सदन चला. क्योंकि बिहार की जनता सर्वोपरी है. आपने जिस तरह से गंभीरता से और विद्वतापूर्ण बाती रखी हैं, सदन चलनी चाहिए. आप सदन चलाएं सरकार आपके साथ हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार है.'
पढ़ें: जिस BJP विधायक के सवाल पर स्पीकर से भिड़े CM नीतीश, उन्होंने बताई विवाद की असली वजह
जब विधानसभा में भड़क गए CM नीतीश : दरअसल, लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Misbehave with Speaker Vijay Sinha in Lakhisarai) के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर विपक्षी दलों और बीजेपी के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे. ऐसे में सोमवार को सीएम ने सदन में कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. बार-बार इस तरह से इस मुद्दे को सदन में उठाना सही नहीं है. हम न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं. विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है. इस दौरान सीएम और विधानसभा अध्यक्ष (Debate Between CM Nitish Kumar and Speaker Vijay Sinha ) के बीच तीखी बहस हुई थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP