पटना: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा परिसर में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने बेरोजगारी के सवाल पर सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं इस प्रदर्शन में आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के नेता शामिल हुए.
सत्र के आखिरी दिन भी हंगामा
गुरुवार को शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन रहा. इस मौके पर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं सदन के अंतिम दिन विपक्ष की एकजुटता देखने को मिली. विपक्ष ने कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति के नीचे खड़े होकर सरकार पर जमकर सवाल उठाया. इस दौरान सभी ने विधानसभा के बाहर मार्च भी किया.
नीतीश कुमार से विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
आरजेडी विधायक अबू दुजाना ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.