पटना: आज नोटबंदी की तीसरी सालगिरह है. प्रधानमंत्री ने साल 2016 में आज के ही दिन पूरे देश में 500 और 1000 के नोटों का प्रचलन समाप्त कर दिया था. नोटबंदी का आम लोगों पर खासा असर पड़ा था. हालांकि बीजेपी नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर जश्न मनाती हुई नहीं दिख रही है लेकिन विपक्ष बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में जरूर खड़ी कर रही है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश सिंह कहते हैं कि यह देश के लिए काला अध्याय साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए दुखती रग है और आज का दिन देशवासियों को हमेशा याद रहेगा. सभी को याद है कि नोटबंदी के दौरान कितने बेगुनाह लोगों की जानें गई थी. अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी नोटबंदी का पक्ष नहीं लिया था. आज भी हम इसकी पूरी निंदा करते हैं.
नोटबंदी से लोगों के हुई थी काफी परेशानी
वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा का मानना है कि नोटबंदी देश के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देशवासियों को वो दिन आज भी याद है जब उन्हें नोटबंदी के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिनके घर में लोग बीमार थे, उन्हें इलाज के लिए और जिनके घर शादी विवाह का आयोजन था, उन्हें सरकार के इस तुगलकी फरमान से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.