पटना: बिहार में सीएए और एनआरसी को लेकर जगह-जगह विरोध प्रर्दशन किया गया. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज वामदलों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. जिसके बाद अहले सुबह से ही बिहार के कई जिलों में इसका असर देखा जा रहा है. कुछ जिलों में बंद पूरी तरह से बेअसर भी दिख रहा है. वहीं, कई जगहों पर हंगामा प्रदर्शन जारी है.
मधुबनी में ट्रेन रोकी
मधुबनी में वामदलों ने सीएए और एनआरसी को लेकर मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर नारेबाजी की. वामदल के नेताओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक बार फिर से देश की आम नागरिक को चौकाया हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है कि एनआरसी और सीएए में बदलाव नहीं होगा. वहीं, बिहार बंद होने से व्यवसायियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है. वामदल के नेताओं ने कहा कि एनआरसी और सीएए से कैंसर जैसी बीमारी उत्पन्न होती दिख रही है. समाजसेवी आरिफ जिलानी ने कहा कि ये सरकार हिन्दू-मुस्लिम का विवाद करवाना चाह रही हैं. लेकिन हम हिन्दू-मुस्लिम आपस में सब भाई हैं और रहेंगे.
सहरसा में दिखा बंद का असर
सहरसा में सीएए और एनआरसी के विरोध में अलग-अलग दलों के जरिए बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. यहां सुबह से ही समर्थकों ने घूम-घूम कर बाजारों को बंद करवाया. समर्थकों ने ट्रेन रोक रेल आवागमन को भी प्रभावित किया. वहीं, बाजार बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, महागठबंधन के घटक दलों वामदल, जन अधिकार पार्टी की तरफ से बिहार बंद के बुलावे पर कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार को बंद करा दिया.
सुपौल में बाधित रहा आवागमन
सुपौल में सीएए और एनआरसी के विरोध में जाप और वामदल की तरफ से बुलाए गए बिहार बंद का मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने समर्थन किया. हजारों की संख्या में राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के लोहिया नगर पर जोरदार प्रदर्शन किया. राजनीतिक दलों के समर्थन में उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोहिया नगर चौक पर सड़क पर बैठे लोगों के सड़क जाम करने से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा.
मुजफ्फरपुर में रेन परिचालन पर पड़ा असर
मुजफ्फरपुर में बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में एनएच-28 को सुबह से ही जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड के दामोदरपुर रेलवे गुमटी संख्या 106 को जाम कर दिया. जिससे एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा. वहीं, जाम की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाने के बाद परिचालन शुरू कराया. विरोध प्रदर्शन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने बताया कि एनआरसी और कैब बिल देश विरोधी है. सरकार आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए हर छह माह में इस तरह के बिल ला रही है. जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है.