ETV Bharat / state

RJD सांसद मनोज झा ने राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए भरा पर्चा, विपक्ष के 12 दलों का समर्थन - Manoj Jha candidate of opposition in Rajya Sabha Deputy Speaker election

राज्यसभा उपसभापति चुनाव में विपक्ष से आरजेडी सांसद मनोज झा को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्हें 12 विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त है. वहीं, मनोज झा का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह से है.

Opposition made Manoj Jha a candidate in Rajya Sabha Deputy Chairman election
Opposition made Manoj Jha a candidate in Rajya Sabha Deputy Chairman election
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा उपसभापति चुनाव में आरजेडी सांसद मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार हैं. आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत विपक्षी दल के कई और भी नेता उपस्थित रहे.

बता दें कि 14 सितंबर को राज्यसभा उप सभापति का चुनाव होना है. मनोज झा का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह से है. वो बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं. वो पहले भी राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं. इस बार फिर से एनडीए ने उनको उम्मीदवार बनाया है.

मनोज झा को 12 विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त
बताया जाता है कि मनोज झा को समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई, सीपीआईएम, शिवसेना, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके सहित कई और विपक्षी दलों का समर्थन मनोज झा को प्राप्त है. वहीं, पिछली बार एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार बनाया था. तब 125 वोट हरिवंश को मिले थे और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले थे.

हरिवंश नारायण सिंह के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश
आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. एनडीए हरिवंश नारायण सिंह के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक से बातचीत की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है.

नई दिल्ली: राज्यसभा उपसभापति चुनाव में आरजेडी सांसद मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार हैं. आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत विपक्षी दल के कई और भी नेता उपस्थित रहे.

बता दें कि 14 सितंबर को राज्यसभा उप सभापति का चुनाव होना है. मनोज झा का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह से है. वो बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं. वो पहले भी राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं. इस बार फिर से एनडीए ने उनको उम्मीदवार बनाया है.

मनोज झा को 12 विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त
बताया जाता है कि मनोज झा को समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई, सीपीआईएम, शिवसेना, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके सहित कई और विपक्षी दलों का समर्थन मनोज झा को प्राप्त है. वहीं, पिछली बार एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार बनाया था. तब 125 वोट हरिवंश को मिले थे और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले थे.

हरिवंश नारायण सिंह के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश
आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. एनडीए हरिवंश नारायण सिंह के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक से बातचीत की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.