नई दिल्ली/पटना: राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से दिल्ली में एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), सपा (SP) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) और पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार से कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने मुलाकात की. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली है.
ये भी पढ़ें- 'चुनाव के दौरान प्रचार नहीं कर पाने के कारण छटपटा कर रह गया मैं'
लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रह रहे हैं. सभी नेताओं ने लालू से उनका हाल चाल जाना. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक हालात और संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) पर भी चर्चा हुई है. पेगासस जासूसी विवाद और कृषि कानून के मुद्दे पर एकजुट होकर विपक्ष केंद्र सरकार (Central Government) को किस तरह से घेरे इस पर भी मंथन हुआ है.
विपक्षी दल जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं, उस पर भी इस बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावा कृषि कानूनों को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक विपक्ष का प्रदर्शन चलता रहेगा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर भी सरकार को घेरते रहना है, इस पर भी वार्ता हुई.
ये भी पढ़ें- जुलाई की आखिरी तारीख तक पटना आ सकते हैं लालू यादव, राबड़ी आवास पर तैयारी तेज
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी (BJP) को टक्कर देने के लिये तमाम विपक्षी दलों के एकजुट होने को लेकर भी चर्चा की गई. विपक्षी दलों में तालमेल बना रहे, बिखराव न हो इस पर भी मंथन हुआ है.
बता दें कि लालू यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. चारा घोटाला मामले में भी कई महीनों तक जेल में रहे. अप्रैल महीने में ही उन्हें जमानत मिल चुकी है, जिसके बाद वह दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं और मीसा भारती (Misa Bharti) के घर पर आराम कर रहे हैं. उनके पटना आने से पहले राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर ग्राउंड लेवल पर एक कमरा उनके लिए तैयार कराया जा रहा है, ताकि उन्हें आने-जाने में या रूम से निकलने में कोई परेशानी ना हो.