पटना: विधान परिषद में मैथिली भाषा और शिक्षक हड़ताल के मामले को लेकर विपक्ष की ओर से कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया. सोमवार को मैथिली भाषा को लेकर कांग्रेस की ओर से कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने इस प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया.
आरजेडी और कांग्रेस का प्रस्ताव
कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि जब यूपीएससी की तैयारी मैथिली भाषा में की जा सकती है, तब बिहार के स्कूलों में मैथिली क्यों नहीं पढ़ाई जा सकती? उन्होंने कहा कि मामले को लेकर के बिहार सरकार के समक्ष आरजेडी और कांग्रेस ने एकजुट होकर प्रस्ताव रखा.
आरजेडी ने उठाया हड़ताली शिक्षकों का मामला
विपक्ष ने सोमवार को विधान परिषद सदन में सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से मैथिली पढ़ाए जाने की मांग की. इसी क्रम में आरजेडी नेताओं ने हड़ताल पर बैठे शिक्षकों के मामले को फिर से सदन में उठाया. आरजेडी ने कहा कि सरकार को पहल करके शिक्षक हड़ताल खत्म करनी चाहिए.