पटना: फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेंस्टेंट श्रेया शंकर के साथ ट्वीटर पर फोटो पोस्ट करने को लेकर सुशील मोदी चारो तरफ से घिर गए हैं. इसको लेकर विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने इस ट्वीट को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया, तो वहीं राजद ने भी इसे बेशर्मी बताया है.
कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने कहा कि तमाम बातें अपनी बुद्धि और विवेक पर है. जिस तरह से पीएम ने सदन में स्वीकार किया है कि मुजफ्फरपुर की घटना हमारा फेल्योर है. तो अगर मुजफ्फरपुर के एईएस पीड़ित गरीब बच्चों के साथ भी फोटो खिंचाकर ट्वीट करते तो दुनिया भर के लोग तारीफ करते.
गरीब बच्चों के साथ भी डाल देते फोटो
उन्होंने कहा कि यह तो प्रोटोकॉल है कि लोग उनसे मिलने आएंगे ही. लेकिन गरीब बच्चों के साथ भी फोटो डालते तो लोग सजग होते. उन्होंने कहा कि मिस फेमिना के साथ फोटो डालने के अलावा अगर गरीब बच्चों के साथ फोटो डालते तो बेहतर संदेश जाता.
राजद नेता ने क्या कहा
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी इसी तरह के आदमी हैं. उन्होंने कहा कि सुमो जहां थे 15 वर्ष बाद भी आज वहीं हैं. जबकि जगत प्रकाश नड्डा को देखिए उनके साथ के ही हैं आज वह बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
यह तो बेशर्मी है...
सुशील मोदी बेचैन हैं. भला बताइए कि जिस राज्य के वह डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं उस राज्य में बच्चे कीड़े-मकौड़ों की तरह मर रहे हैं. लेकिन वह आदमी मिस फेमिना को बधाई दे रहे हैं, शुभकामनाएं दे रहे हैं और फोटो डाल रहे हैं. यह तो बेशर्मी है.
सुशील मोदी का Tweet
बता दें कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीटर पर मिस इंडिया के साथ एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद ट्वीटर पर भी लोगों ने उन्हें बुरा भला कहा.
-
5 देश रत्न मार्ग स्थित कार्यालय में मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली बिहार की श्रेया शंकर ने शिष्टाचार मुलाकात किया। pic.twitter.com/pfql0GCjGR
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">5 देश रत्न मार्ग स्थित कार्यालय में मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली बिहार की श्रेया शंकर ने शिष्टाचार मुलाकात किया। pic.twitter.com/pfql0GCjGR
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 25, 20195 देश रत्न मार्ग स्थित कार्यालय में मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली बिहार की श्रेया शंकर ने शिष्टाचार मुलाकात किया। pic.twitter.com/pfql0GCjGR
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 25, 2019
ट्विटर पर क्या बोले लोग
-
मानिये सुशील मोदी जी ये तस्वीर से क्या फायदा होने वाला हैं जनता पर अगर आप यही तस्वीर उन परिवार के साथ खीचवाते जिनके बच्चे मौत और जिंदगि के बीच जूझ रहे हैं तो हम जनता को बहुत खुशी होती लेकिन अब क्या अभी तो सरकार आपका हैं जो चाहे वो कीजिए लेकिन जनता भी अब समझदार हैं 🙏🙏🙏🙏🙏
— Riteshrajchandel@gmail.com (@Riteshrajchand1) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मानिये सुशील मोदी जी ये तस्वीर से क्या फायदा होने वाला हैं जनता पर अगर आप यही तस्वीर उन परिवार के साथ खीचवाते जिनके बच्चे मौत और जिंदगि के बीच जूझ रहे हैं तो हम जनता को बहुत खुशी होती लेकिन अब क्या अभी तो सरकार आपका हैं जो चाहे वो कीजिए लेकिन जनता भी अब समझदार हैं 🙏🙏🙏🙏🙏
— Riteshrajchandel@gmail.com (@Riteshrajchand1) June 26, 2019मानिये सुशील मोदी जी ये तस्वीर से क्या फायदा होने वाला हैं जनता पर अगर आप यही तस्वीर उन परिवार के साथ खीचवाते जिनके बच्चे मौत और जिंदगि के बीच जूझ रहे हैं तो हम जनता को बहुत खुशी होती लेकिन अब क्या अभी तो सरकार आपका हैं जो चाहे वो कीजिए लेकिन जनता भी अब समझदार हैं 🙏🙏🙏🙏🙏
— Riteshrajchandel@gmail.com (@Riteshrajchand1) June 26, 2019
-
श्री सुशील कुमार मोदी जी बच्चों के परिवार के लियें भी समय निकाल लेते तो और भी अच्छा होता ।शिष्टाचार मुलाक़ात ना होता तो भी चल जाता ।आप उनका दुःख नहीं समझ पायेंगे क्यों की ओ ग़रीब है सर जी ।
— Ravi Singh (@ravirsinghmedia) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री सुशील कुमार मोदी जी बच्चों के परिवार के लियें भी समय निकाल लेते तो और भी अच्छा होता ।शिष्टाचार मुलाक़ात ना होता तो भी चल जाता ।आप उनका दुःख नहीं समझ पायेंगे क्यों की ओ ग़रीब है सर जी ।
— Ravi Singh (@ravirsinghmedia) June 26, 2019श्री सुशील कुमार मोदी जी बच्चों के परिवार के लियें भी समय निकाल लेते तो और भी अच्छा होता ।शिष्टाचार मुलाक़ात ना होता तो भी चल जाता ।आप उनका दुःख नहीं समझ पायेंगे क्यों की ओ ग़रीब है सर जी ।
— Ravi Singh (@ravirsinghmedia) June 26, 2019