पटना: मंगलवार को बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज कुछ अलग था. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना काल में बिहार में सबसे ज्यादा और अच्छा काम किया हुआ है. अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया. और जमकर निशाना साधा. जिसके बाद विपक्ष ने भी सीएम पर हमला किया.
यह भी पढ़ें- गया: वीडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
'गलती से माले के इतने विधायक जीत गए'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के अंदर भाषण दे रहे थे. भाषण के दौरान मुख्यमंत्री आक्रामक अंदाज में दिख रहे थे. टोका टोकी किए जाने पर मुख्यमंत्री ने एक बार तो भाकपा माले पर हमला बोला तो दूसरी बार एएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया.
हम लोग जनता के वोट से जीत के आए हैं. नीतीश कुमार चुनाव नहीं लड़ते हैं. इससे पहले भी नीतीश कुमार ने अपमानित करने का काम किया है. बजट सत्र में ही हम नीतीश कुमार के बयान का प्रतिवाद करेंगे.- सत्यदेव राम, माले विधायक
हमारी पार्टी में कोई टूट नहीं होगी. नीतीश कुमार ने जो मंसूबा पाल रखा है उसमें वह सफल नहीं होने वाले हैं. नीतीश कुमार को छोड़कर उनके नेता जा रहे हैं. हमारे नेता पूरी तरह एकजुट हैं.- अख्तरुल इमान, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष
माले विधायकों ने जताई नाराजगी
सीएम के विधानसभा के भाषण में विपक्ष पर किये गये हमले पर माले विधायकों ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है. और बयान का प्रतिवाद करने की घोषणा की है.