पटना: सूबे में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर विपक्ष सीएम के सुशासन की छवि पर चोट पहुंचाने के लिए जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. राजद के नेताओं ने सुशासन बाबू को प्रशासनिक रवैये पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को नहीं बल्कि अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. वहीं, राजद के तरफ से आए हमलों का जबाब सत्ता में शामिल दलों के प्रवक्ताओं ने मोर्चा संभालते हुए एक बार फिर जंगलराज की याद दिला दी. वहीं, कहा कि एनडीए राज में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
क्राइम रेट पर दोनों और से चली जुबानी गोली
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में पूरा पुलिस और प्रशासन सिर्फ शराब के पीछे पड़ा है. अपराध को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं है. अपराधी लगातार सूबे के व्यवसायियों को टारगेट कर रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द अपराधियों क अपराध पर नियंत्रण नहीं करती तो विपक्ष सड़क पर उतरेगा.
राजद नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने राजद पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी नेता रामसागर सिंह ने कहा कि राजद को अपना कार्यकाल नहीं भूलना चाहिए. जब मुख्यमंत्री आवास से ही अपराधियों को संरक्षण मिलता था. बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार लगातार अपराध पर नियंत्रण की कवायद कर रही है. जो भी अपराधी हैं उन्हें किसी भी हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
3'C' से कभी समझौता नहीं करेंगे नीतीश
वहीं, जदयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन से कभी समझौता नहीं कर सकते. जदयू नेता ने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं. बिहार में सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण का टास्क देकर उनकी समीक्षा भी कर रहे हैं. नीतीश के राज में सुशासन का राज हमेशा कायम रहेगा.