पटना: जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह कह रहे हैं कि उन्हें बीजेपी ने इच्छा के खिलाफ मुख्यमंत्री बना दिया. वहीं, विपक्षी पार्टी आरजेडी बार-बार बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते खराब होने का आरोप लगा रही है.
आरजेडी के नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य में कुछ भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. हालांकि बीजेपी के नेता इसे विपक्ष का भ्रम बताया है. बीजेपी ने दावा करते हुए कहा कि वो अपने सहयोगियों से रिश्ते निभाना जानती है.
'महत्वपूर्ण काम हो रहा है प्रभावित'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते दिन प्रतिदिन अत्यंत खराब होते जा रहे हैं. क्योंकि यह बेमेल शादी है और यह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. साथ ही दोनों दलों के बीच सियासी खींचतान का खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ रहा है. इससे तमाम महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं.
'बिहार के विकास की गति धीमी'
इसके साथ ही कांग्रेस नेता नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार के विकास की गति मंद पड़ गई है. क्योंकि बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. जल्द ही ये सरकार गिर जाएगी.
विपक्ष पर कड़ा पलटवार
विपक्ष के इस हमले पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने विपक्ष के इस दावे को मुंगेरीलाल के हसीन सपना कहते हुए कहा कि विपक्ष को पहले यह जवाब देना चाहिए कि उनके अपने सहयोगी जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को महागठबंधन से अगल क्यों किया. साथ ही झारखंड में जो पार्टी गठबंधन में है उसे यहां पर क्यों नहीं सीट दिया. लेकिन हमारी पार्टी दूसरी पर्टी का सम्मान करती है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सरकार चलाने में कोई समस्या नहीं है.