पटना: विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी नहीं पहुंचीं. राबड़ी देवी लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली में हैं. इधर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने अपना हंगामा जारी रखा.
यह भी पढ़ें- किसान, नौजवान विरोधी हो गई है सरकार, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर: तेजस्वी यादव
बजट सत्र 2021
35 दिन के इस सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में कुल 22 बैठकें होंगी. आज बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों सदनों को संबोधित किया.
![Bihar Vidhan Sabha Budget session](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10690787_424_10690787_1613726979203.png)
'बिहार में जो कोरोना के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है उसकी भी चर्चा राज्यपाल के अभिभाषण में होनी चाहिए. हम सरकार की खामियां गिनाते रहेंगे और यह बताते रहेंगे कि आपने कहां-कहां गलती की है. किसानों के साथ भी सरकार ने जो अन्याय किया है, धान खरीद में जो घोटाला हो रहा है उसे भी प्रमुखता से उठाएंगे.'- सुबोध कुमार, राजद नेता
'विपक्ष को हमेशा से अपने राज्य को नीचा दिखाने की आदत रही है. आज बिहार में कोरोना को लेकर सबसे बढ़िया काम हुआ है जिसके कारण बिहार में महज 512 कोरोना मरीज रह गए हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर बिहार में अच्छा काम हुआ है और विपक्ष को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अच्छे काम के कारण ही बिहार में कोरोना के आंकड़े कम हुए हैं.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
![Bihar Vidhan Sabha Budget session](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10690787_95_10690787_1613727008029.png)
![Bihar Vidhan Sabha Budget session](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10690787_221_10690787_1613726992582.png)
विपक्ष की रणनीति
बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्ष के रवैये से साफ लग रहा है सत्र हंगामेदार होने वाला है. आरजेडी और वाम दलों के नेताओं ने सरकार को कानून-व्यवस्था, किसान और शिक्षक जैसे मुद्दों पर सदन के अंदर और सदन के बाहर घेरने की कोशिश करेगी. वहीं सत्ता पक्ष पूरी तरह तैयार होने की बात कर रहा है.