पटना: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नेताओं के भाषण रैलियों और चुनावी दौरे भी शुरू होने को है साथ साथ आम जनता भी पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी हैं. वहीं, युवा वर्ग में खासकर पहली बार मतदान डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पटना विवि के छात्रों ने कई एंजेडों पर चर्चा करते हुए मतदान डालने की बात कही है. युवाओं का कहना है कि वो उसी पार्टी को वोट देंगे, जो भ्रष्टाचार और आतंकवाद से सुरक्षा दिलाने के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराएगी. युवाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार को प्राथमिकता दी है.
वहीं, दूसरी ओर कई युवाओं ने शिक्षित प्रत्याशी को ही वरीयता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर प्रत्याशी शिक्षित और समझदार हो तो क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बेहतर ढंग से समझ सकेगा. समस्या के निदान के लिए प्रयास भी ज्यादा बेहतर ढंग से होंगे. इतना ही नहीं शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करा सकेंगे.
प्रत्याशी को हो इतिहास की जानकारी
कई युवाओं ने कहा कि उन्हें ऐसा प्रत्याशी पंसद है, जो दूर दृष्टि और अच्छी सोच रखता हो. अच्छी मानसिकता वाला हो. साथ ही इतिहास के बारे में भी जानकारी रखता हो. अपराधी छवि वाले प्रत्याशी को नपसंद करते हुए हम मतदान में पूर्ण आहुति देंगे.