पटना: छठ महापर्व के बाद बिहार से बाहर जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ओर से चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Operation Of Special Trains) करने का निर्णय लिया गया है. जो छठ पूजा के बाद पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच चलाई जाएगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें - छठ पूजा को लेकर 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कुछ डिब्बों को किया गया अनारक्षित, जनरल यात्रियों को होगी सुविधा
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के बाद यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है.
पूर्व मध्यरेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03377/03378 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, 03381/03382 पटना-पुणे-पटना, 05297/05298 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी और 05577/05578 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल 04 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
गाड़ी संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 नवंबर और 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर 22.43 बजे दानापुर, 23.25 बजे आरा, अगली तिथि को 00.15 बजे बक्सर, 02.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.10 बजे प्रयागराज जंक्शन, 07.40 बजे कानपुर रूकते हुए 17.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 नवंबर और 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.25 बजे कानपुर, 08.00 बजे प्रयागराज जंक्शन, 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 12.30 बजे बक्सर, 13.20 बजे आरा, 14.05 बजे दानापुर एवं 15.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे.
गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके पश्चात् 11.30 बजे आरा, 13.00 बजे बक्सर, 15.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 नवंबर को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी. यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.50 बजे बक्सर, 10.50 बजे आरा और 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 08 कोच लगेंगे.
गाड़ी संख्या 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 नवंबर और 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. दरभंगा से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.50 बजे मुजफ्फरपुर, अगले दिन 00.45 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे सोनपुर, 02.30 बजे छपरा, 03.30 बजे सीवान रूकते हुए 22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 नवंबर और 18 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.20 बजे सीवान, 17.15 बजे छपरा, 18.50 बजे सोनपुर, 19.05 बजे हाजीपुर, 20.20 बजे मुजफ्फरपुर, 21.25 बजे समस्तीपुर और 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 12 और शयनयान श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.
गाड़ी संख्या 05297 बरौनी जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 नवंबर को बरौनी जंक्शन से 16.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. इसके पश्चात् 17.30 बजे समस्तीपुर, 18.25 बजे मुजफ्फरपुर, 19.20 बजे हाजीपुर, 21.15 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 15 नवंबर को 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे बरौनी जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी. यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17 नवंबर को 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर और 05.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 08 कोच लगेंगे.
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन लगातार नजर बनाई हुई है. छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में लोग बिहार लौट रहे हैं. लेकिन पूजा के बाद यही भीड़ दोबारा देखने को मिलेंगी. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे उन ट्रेनों पर नजर बनाई हुई है. जिस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा बढ़ रही है उसके अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें - दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट