पटनाः लॉकडाउन के बीच विमान सेवा शुरू की जा रही है. पटना एयरपोर्ट से 25 मई को 17 जोड़ी विमानों का परिचालन होगा. नागर विमानन मंत्रालय ने इसको लेकर हरी झंडी दे दी है. 25 मई से दिल्ली के लिए 5 फ्लाइट, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, रांची, लखनऊ, अमृतसर और अहमदाबाद के लिए एक-एक उड़ान भरेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा इंडिगो ने अपनी सेवा शुरू की है. इंडिगो की तीन और स्पाइसजेट और विस्तारा की एक-एक फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी. सभी फ्लाइट्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
सरकार ने तय किया किराया
एयरलाइंस की मनमानी रोकने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया भी तय कर दिया है. यह व्यवस्था 3 महीने तक बनी रहेगी. विमान में यात्रा करने के लिए गाइडलाइंस भी बनाए गए हैं और यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में रखना होगा. प्रवेश द्वार पर लगाए गए मशीन में हरा संकेत मिलने के बाद यात्री एयरपोर्ट के अंदर जा पाएंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के गाइडलाइंस:
- यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सैनिटाइजर रखना जरूरी
- यात्रियों को एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें बताना होगा कि यात्री कंटेनमेंट जोन में तो नहीं रहा है.
- यात्रियों को बताना होगा कि उसे बुखार और खांसी जैसी कोई तकलीफ तो नहीं है.
- विमान में खाना उपलब्ध नहीं होगा.
- यात्रियों को टॉयलेट का इस्तेमाल कम करने की हिदायत दी जाएगी.
- उड़ान के समय से 2 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहुंचना होगा.