ETV Bharat / state

'ऑपरेशन खुकरी' पुस्तक का विमोचनः आतंक से लड़ाई की 21 साल पुरानी यादें होंगी ताजा - बिहार लेटेस्ट न्यूज

बिहार रेजिमेंट सेंटर के अखौड़ा द्वार हॉल में सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित सेना के अन्य अधिकारियों ने 'ऑपरेशन खुकरी के हिंदी अनुवाद पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक में 21 साल पहले आतंक से लड़ाई पर विजय की कहानी (Story Of Fight With Terrorist In Operation Khukri Book) आपको पढ़ने को मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

ऑपरेशन खुकरी' पुस्तक का विमोचन
ऑपरेशन खुकरी' पुस्तक का विमोचन
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:12 PM IST

पटनाः सेना दिवस के मौके पर दानापुर के बीआरसी के अखौड़ा द्वार में पुस्तक 'ऑपरेशन खुकरी' के हिंदी अनुवाद (Operation Khukri Hindi translated Book Released ) को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विमोचन किया. इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, बिहार रेजिमेंट के कमांडर ब्रिगेडियर आलोक खुराना, आर्मी सब एरिया के जेओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया, दामिनी पुनिया के अलावे सेना के कर्नल, अधिकारीगण एवं अन्य जवान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Indian Army Day: जैसलमेर में फहराया गया दुनिया का सबसे लंबा खादी का तिरंगा, देखें वीडियो

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सेना दिवस को मनाकर देश की जनता गौरवान्वित होती है. उन्होंने कहा कि राजपाल पुनिया ने वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र के शांति सेना की ओर से अफ्रीका के सियेरा लियोन में भाग लिया था. राजपाल पुनिया सेना की एक टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए 75 दिनों तक आतंकवादियों से घिरे रहे. बावजूद उन्होंने जीत हासिल कर इतिहास रचा. उसी घटना को किताब में पिरोया गया है, जिसका सेना दिवस के मौके पर विमोचन किया गया है.

ऑपरेशन खुकरी पुस्तक का विमोचन

इस अवसर पर उपस्थित लोक गायिका शारदा सिन्हा ने शौर्य गीत गाईं जिसपर सुनकर मौजूद लोग देशभक्ति भावना से ओतप्रोत हो गए. उन्होंने कहा कि सच्ची शौर्य गाथा लोगों के सामने आनी चाहिए जो लोगों के लिए प्रेरणादायक बनेगी. वहीं, 'ऑपरेशन खुकरी' किताब लिखने वाले और सियेरा लियोन ऑपरेशन में शामिल राजपाल पुनिया ने कहा कि इस घटना के 21 साल के बाद अब इसे बड़े परदे पर भी देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Indian Army Day 2022 : वीडियो में देखें आर्मी की ताकत का नमूना

पटनाः सेना दिवस के मौके पर दानापुर के बीआरसी के अखौड़ा द्वार में पुस्तक 'ऑपरेशन खुकरी' के हिंदी अनुवाद (Operation Khukri Hindi translated Book Released ) को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विमोचन किया. इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, बिहार रेजिमेंट के कमांडर ब्रिगेडियर आलोक खुराना, आर्मी सब एरिया के जेओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया, दामिनी पुनिया के अलावे सेना के कर्नल, अधिकारीगण एवं अन्य जवान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Indian Army Day: जैसलमेर में फहराया गया दुनिया का सबसे लंबा खादी का तिरंगा, देखें वीडियो

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सेना दिवस को मनाकर देश की जनता गौरवान्वित होती है. उन्होंने कहा कि राजपाल पुनिया ने वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र के शांति सेना की ओर से अफ्रीका के सियेरा लियोन में भाग लिया था. राजपाल पुनिया सेना की एक टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए 75 दिनों तक आतंकवादियों से घिरे रहे. बावजूद उन्होंने जीत हासिल कर इतिहास रचा. उसी घटना को किताब में पिरोया गया है, जिसका सेना दिवस के मौके पर विमोचन किया गया है.

ऑपरेशन खुकरी पुस्तक का विमोचन

इस अवसर पर उपस्थित लोक गायिका शारदा सिन्हा ने शौर्य गीत गाईं जिसपर सुनकर मौजूद लोग देशभक्ति भावना से ओतप्रोत हो गए. उन्होंने कहा कि सच्ची शौर्य गाथा लोगों के सामने आनी चाहिए जो लोगों के लिए प्रेरणादायक बनेगी. वहीं, 'ऑपरेशन खुकरी' किताब लिखने वाले और सियेरा लियोन ऑपरेशन में शामिल राजपाल पुनिया ने कहा कि इस घटना के 21 साल के बाद अब इसे बड़े परदे पर भी देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Indian Army Day 2022 : वीडियो में देखें आर्मी की ताकत का नमूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.